< Back
देश
पोर्नोग्राफी केस में ईडी का एक्शन, अभिनेत्री शिल्पा शेट्टी और राज कुंद्रा के ठिकानों पर छापेमारी
देश

ED Raid: पोर्नोग्राफी केस में ईडी का एक्शन, अभिनेत्री शिल्पा शेट्टी और राज कुंद्रा के ठिकानों पर छापेमारी

Gurjeet Kaur
|
29 Nov 2024 12:16 PM IST

ED Raids Shilpa Shetty and Raj Kundra Premises : बॉलीवुड की चर्चित एक्ट्रेस शिल्पा शेट्टी और उनके पति राज कुंद्रा के घर ऑफिस मकान दुकान में ED ने छापा मारा है। राज कुंद्रा पोर्न फिल्मों का व्यापार करते हैं। मुंबई पुलिस ने सबूत के साथ उन्हें अरेस्ट किया था। बाद में जनमत पर रिहा हो गए थे। आज सबेरे ED की टीम ने कुंद्रा और शिल्पा के ठिकानों पर छापे डाले हैं।

जानकारी के अनुसार ईडी की रेड पोर्न केस (Pornography Case ED Raid) से जुड़े मामले को लेकर जारी है। राज कुंद्रा के अलावा कई अन्य लोगों के ठिकानों पर भी जांच की जा रही है जो इस मामले से जुड़े थे। ईडी की टीम द्वारा राज कुंद्रा के दफ्तर पर जांच और पूछताछ की जा रही है।

साल 2021 में राज कुंद्रा को पोर्न केस में गिरफ्तार किया गया था। इसके बाद उन्हें 63 दिन जेल में बिताने पड़े थे। राज कुंद्रा को बाद में जमानत मिल गई थी लेकिन उन्होंने अपने ऊपर लगे सभी आरोपों को गलत बताया था।

बता दें कि, पोर्न फिल्म और राज कुंद्रा का कनेक्शन तब सामने आया था जब मुंबई पुलिस ने मड आइलैंड पर छापा मारा था। छापेमारी के दौरान पता चला था कि, वहां एडल्ट फिल्म शूट होती है और उसके तार शिल्पा शेट्टी के पति राज कुंद्रा से जुड़े हैं।

Similar Posts