< Back
देश
देशी बाबू ने विदेशी मेम को बनाया दुल्हनियां,  हिन्दू रीति रिवाज से जोधपुर में होगी शादी
देश

देशी बाबू ने विदेशी मेम को बनाया दुल्हनियां, हिन्दू रीति रिवाज से जोधपुर में होगी शादी

Swadesh Desk
|
16 Dec 2023 3:37 PM IST

भारत के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने जब से वेड इन इंडिया की मुहिम चलाई है तब से लगातार विदेश में रहने वाले एनआरआई अब अपने देश में ही लौटकर अपनी शादियों को भव्य रूप में यादगार बना रहे हैं।

जोधपुर। शादियों की बात सामने आती है तो राजस्थान के जोधपुर शहर से बेहतर जगह कही नहीं मिल सकती है। देशी हो विदेशी या शाही शादी जोधपुर का नाम आता है। भारत के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने जब से वेड इन इंडिया की मुहिम चलाई है तब से लगातार विदेश में रहने वाले एनआरआई अब अपने देश में ही लौटकर अपनी शादियों को भव्य रूप में यादगार बना रहे हैं। जोधपुर में एक बार फिर से उम्मेद पैलेस और मेहरानगढ़ देसी बाबू और इंग्लिश मेम की शाही शादी को यादगार बनाने जा रहा है।

सिद्धार्थ का यूक्रेनीयन अमरीकन ओक्साना से प्‍यार

प्रधानमंत्री मोदी की मुहिम से प्रेरित होकर सालों पहले बिहार में जन्में एनआरआई सिद्धार्थ सिन्हा अपने ही देश में आकर अपने विवाह को यादगार बनाना चाहते है। सिद्धार्थ यूक्रेनीयन अमरीकन ओक्साना से हिन्दू रीति रिवाज से शादी करने जा रहे है। दोनों का विवाह जोधपुर के उम्मेद पैलेस में आयोजित होगा जिसको लेकर उम्मेद पैलेस पूरी तरह से सजधज कर तैयार है।

सिद्धार्थ सिन्हा का अमेरिका में एनर्जी का बिजनेस

सिद्धार्थ सिन्हा का अमेरिका में एनर्जी का बिजनेस है और वो कई सालों पहले भारत से अमेरिका में जाकर बस गए थे। तब से लेकर आज तक सिद्धार्थ ने ना केवल अपना बिजनैस बड़ा किया बल्कि एक कामयाब एनआरआई बनकर विदेश में भी अपने देश का नाम ऊॅचा किया। विदेश में रहने के दोरान ही उनको इंग्लिश मेम ओक्साना से प्रेम हो गया लेकिन विदेश में रहने के बावजूद अपनी संस्कृति और संस्कार नही भूले। सिद्धार्थ ने अपनी मैरिज के लिए जोधपुर को चुना है। शनिवार को हिन्दू रीति रिवाज से मेहंदी हल्दी रस्म के साथ संगीत समारोह होगा वही रविवार को सात फेरे लेकर एक होंगे।

Similar Posts