< Back
देश
Vikram Misri: चीन विशेषज्ञ विक्रम मिसरी होंगे भारत के अगले विदेश सचिव
NEW DELHI
देश

Vikram Misri: चीन विशेषज्ञ विक्रम मिसरी होंगे भारत के अगले विदेश सचिव

Anurag Dubey
|
28 Jun 2024 5:45 PM IST

मिसरी, भारतीय विदेश सेवा (आईएफएस) के 1989 बैच के अधिकारी हैं, जिन्हें तीन प्रधानमंत्रियों के निजी सचिव के रूप में सेवा देने का मौका मिसरी को मिला है ।

Vikram Misri: नई दिल्ली। उप राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार विक्रम मिसरी, जो बीजिंग में पूर्व राजदूत और चीन मामलों के विशेषज्ञ हैं, को शुक्रवार को भारत का अगला विदेश सचिव नियुक्त किया गया। यह जानकारी एक आधिकारिक अधिसूचना में दी गई।

मिसरी, भारतीय विदेश सेवा (आईएफएस) के 1989 बैच के अधिकारी हैं, जिन्हें तीन प्रधानमंत्रियों के निजी सचिव के रूप में सेवा देने देने का मौका मिसरी को मिला है । कैबिनेट की नियुक्ति समिति की अधिसूचना के अनुसार, वे 15 जुलाई को अपना नया पदभार संभालेंगे। वे जनवरी 2022 में राष्ट्रीय सुरक्षा परिषद में शामिल हुए थे।

वे विनय क्वात्रा की जगह लेंगे, जिन्हें अप्रैल में छह महीने का विस्तार दिया गया था। इसी अधिसूचना में कहा गया है कि क्वात्रा का विस्तार अब 14 जुलाई तक वैध रहेगा। व्यापक रूप से उम्मीद की जा रही है कि क्वात्रा को संयुक्त राज्य अमेरिका में भारत का अगला राजदूत नामित किया जाएगा।

Similar Posts