नई दिल्ली
दिलशाद गार्डन की कॉलोनी में ई-रिक्शा में भीषण आग, दो लोगों की दर्दनाक मौत
नई दिल्ली

Delhi Fire: दिलशाद गार्डन की कॉलोनी में ई-रिक्शा में भीषण आग, दो लोगों की दर्दनाक मौत

Deeksha Mehra
|
9 Jun 2025 7:15 AM IST

Two People Die in Delhi e-rickshaw Fire : दिल्ली। राष्ट्रीय राजधानी में दर्दनाक हादसा हो गया है। ई-रिक्शा में भीषण आग लगाने से दो लोगों की जिन्दा जलकर दर्दनाक मौत हुई है। जानकारी के मुताबिक, दो ई-रिक्शा चार्ज किये जा रहे थे, इसी दौरान भीषण आग लग गई। यह हादसा दिलशाद गार्डन के कोडी कॉलोनी का बताया जा रहा है।

स्थानीय लोगों ने बताया कि, आग लगाने के बाद इलाके में हड़कंप मच गया। आग को बुझाने की कोशिश की लेकिन आग और भी फैलाती चली गई। दमकल विभाग को घटना की सूचना दी गई। फायर ब्रिगेड की टीम मौके पर पहुंची जब तक बाइक भी आग की चपेट में आ चुकी थी।

फायर ऑफिसर अनुप सिंह ने बताया कि, "हमें देर रात कॉल आया जिसमें जानकारी मिली कि, आग कोडी कॉलोनी, दिलशाद गार्डन में लगी थी। हम मौके पर पहुंचे और आग बुझाने का काम किया। आग बुझाने के बाद पता चला कि दो ई-रिक्शा और मोटरसाइकिलें आग में जलकर खाक हो गईं।

मौके पर पहुंची पुलिस ने बताया कि, आग लगने की घटना में दो लोगों की जान भी चली गई। मृतकों में एक की उम्र 24 साल और दूसरे की उम्र 60 साल थी। ऐसा लगता है कि ई-रिक्शा की चार्जिंग के कारण आग लगी। आगे की जांच की जा रही है।



Similar Posts