< Back
देश
बवाना की फैक्ट्री में आग और विस्फोट से ढही इमारत, 17 दमकल गाड़ियां मौके पर मौजूद
देश

दिल्ली: बवाना की फैक्ट्री में आग और विस्फोट से ढही इमारत, 17 दमकल गाड़ियां मौके पर मौजूद

Deeksha Mehra
|
24 May 2025 8:36 AM IST

Building collapses due to fire and explosion in Bawana factory : दिल्ली। बवाना इलाके में शनिवार तड़के एक फैक्ट्री में भीषण आग लग गई। आग इतनी तेज थी कि फैक्ट्री की इमारत में विस्फोट हो गया, जिसके बाद इमारत ढह गई। जानकारी के मुताबिक, यह घटना सेक्टर 2, DSIDC बवाना के J-10 पते पर सुबह करीब 4:48 बजे हुई।

आग की सूचना मिलते ही दमकल विभाग ने तुरंत कार्रवाई की और मौके पर दमकल विभाग की 17 गाड़ियां भेजी गईं। दमकलकर्मी आग पर काबू पाने की कोशिश में जुटे हैं। अच्छी खबर यह है कि अब तक इस हादसे में किसी के घायल होने या हताहत होने की खबर नहीं है।

डिवीजनल फायर ऑफिसर अशोक कुमार जायसवाल ने बताया, डीएसआईडीसी बवाना के सेक्टर 2 में एक फैक्ट्री में आग लग गई। कुल 17 दमकल गाड़ियां मौके पर पहुंचीं। कुछ धमाकों के कारण इमारत ढह गई है और इमारत में ज्वलनशील पदार्थ हैं। इस घटना में कोई हताहत नहीं हुआ है। आग पर लगभग काबू पा लिया गया है।

Similar Posts