< Back
देश
कांग्रेस सांसद थरूर ने गाया मोदी का गुणगान, पार्टी लाइन से हटकर दिया बयान
देश

Shashi Tharoor: कांग्रेस सांसद थरूर ने गाया मोदी का गुणगान, पार्टी लाइन से हटकर दिया बयान

Swadesh Editor
|
23 Jun 2025 8:34 PM IST

Shashi Tharoor: कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और सांसद शशि थरूर ने पीएम मोदी को लेकर बड़ा बयान दिया है।

Shashi Tharoor: कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और सांसद शशि थरूर ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की खुलकर तारीफ कर एक नई चर्चा छेड़ दी है। उन्होंने पीएम मोदी को भारत के लिए "प्राइम एसेट" यानी एक प्रमुख संपत्ति बताया है। शशि थरूर ने कहा कि पीएम मोदी की ऊर्जा, उनका बहुआयामी व्यक्तित्व और संवाद की तत्परता ने भारत को अंतरराष्ट्रीय मंच पर नई पहचान दिलाई है। उनका मानना है कि इन खूबियों की सराहना और समर्थन किया जाना चाहिए। शशि थरूर का यह बयान उस समय आया है जब उनकी पार्टी कांग्रेस मोदी सरकार की विदेश नीति पर लगातार सवाल उठा रही है। ऐसे में थरूर का यह रुख कांग्रेस की आधिकारिक लाइन से हटकर माना जा रहा है। इससे पार्टी के भीतर उनके रुख को लेकर असहजता पैदा हो सकती है और नेतृत्व के साथ मतभेद भी गहराने की संभावना है।

ऑपरेशन सिन्दूर की प्रशंसा की

शशि थरूर का यह लेख एक प्रतिष्ठित समाचार पत्र में प्रकाशित हुआ है जिसमें उन्होंने हाल ही में हुए ‘ऑपरेशन सिंदूर’ के बाद भारत की कूटनीति की प्रशंसा की है। उन्होंने इसे "राष्ट्रीय संकल्प और प्रभावी संवाद" का बेहतरीन उदाहरण बताया है। लेख में उन्होंने कहा कि जिस तरह से भारत ने पहलगाम आतंकी हमले के जवाब में एकजुट होकर अंतरराष्ट्रीय मंचों पर अपनी बात रखी वह देश की दृढ़ इच्छा शक्ति और संवाद क्षमता को दर्शाता है। गौरतलब है कि जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले के बाद भारत ने ऑपरेशन सिंदूर के जरिए एक कूटनीतिक प्रयास शुरू किया। इस दौरान भारत के एक सर्वदलीय प्रतिनिधिमंडल ने अमेरिका समेत पांच देशों का दौरा किया। इस प्रतिनिधिमंडल में शशि थरूर भी शामिल थे और उन्होंने एक टीम का नेतृत्व भी किया।

शशि थरूर ने कहा कि इस अभियान ने उन्हें सार्वजनिक कूटनीति से जुड़े कई महत्वपूर्ण सबक सिखाए। उन्होंने बताया कि कैसे भारत जब एकजुट होता है तो दुनिया के सामने अपनी बात मजबूती से रख सकता है। उन्होंने पश्चिमी गोलार्ध के पांच देशों गुयाना, पनामा, कोलंबिया, ब्राजील और अमेरिका में हुए संवाद को "सीखने लायक अनुभव" बताया।


Similar Posts