< Back
देश
कर्नल सोफिया कुरैशी की मां और पिता ने कहा - सिन्दूर का बदला ले लिया, बेटी पर गर्व
देश

Operation Sindoor: कर्नल सोफिया कुरैशी की मां और पिता ने कहा - सिन्दूर का बदला ले लिया, बेटी पर गर्व

Swadesh Editor
|
7 May 2025 7:51 PM IST

Operation Sindoor: जम्मू- कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले का बदला आर्मी ने एयर स्ट्राइक के जरिए ले लिया है l

Operation Sindoor: भारत ने पहलगाम आतंकी हमले का बदला पाकिस्तान से ले लिया है l मंगलवार देर रात 1:05 से 1:30 तक पाकिस्तानी आतंकी ठिकानों पर मिसाइलें दाग कर भारत ने पहलगाम हमले का बदला ले लिया है l कल रात हुई एयर स्ट्राइक का नाम 'ऑपरेशन सिंदूर' रखा गया l हमारी भारतीय आर्मी फोर्सेस ने पाकिस्तान में 9 आतंकी ठिकानों पर मिसाइलें दागी थी l जिसमें करीब 100 आतंकियों के मारे जाने की ख़बर आई l इस एयर स्ट्राइक की डिटेल्स देते हुए आज सुबह 10 बजे दिल्ली में प्रेस ब्रीफिंग दी गई l जिसमें विदेश सचिव विक्रम मिस्री, विंग कमांडर व्योमिका सिंह और भारतीय सेना की कर्नल सोफिया कुरैशी शामिल थी l

कल देर रात हुए आतंकी ठिकानों पर एयर स्ट्राइक की पूरी जानकारी विंग कमांडर व्योमिका सिंह और भारतीय सेना की कर्नल सोफिया कुरैशी ने ही दिया l जिसके बाद से दोनों जाबांज महिला आर्मी की सराहना पूरे देश भर में की जा रही है l इसी बीच भारतीय सेना की कर्नल सोफिया कुरैशी के माता- पिता का बयान सामने आया है l जिसमें उन्होंने कहा कि हमें अपनी बेटी पर गर्व है।

सोफिया कुरैशी की मां ने क्या कहा

कर्नल सोफिया कुरैशी की मां हलीमा कुरैशी ने मीडिया से बातचीत के दौरान कहा कि जो पाकिस्तानियों ने ये खेल खेला था उसका बदला लिया l जो हमारी मां बहनो का सिंदूर उजाड़ा था उसका बदला लिया है l और इसी तरह से आगे और लेते रहेंगे l हलीमा कुरैशी ने सोफिया कुरैशी के बारे में बात करते हुए कहा कि वो घर की बड़ी बेटी है l उसको बचपन से ही ऐसे खेल कूद पसंद थे जिसमें फायरिंग होती थी l उन्होंने आगे बताया कि उनके दादा और पिता दोनों आर्मी से थे तो उसे भी बहुत शौक था l उसकी दादी भी उसे बहुत कहानियां सुनाती थी l

सोफिया कुरैशी के पिता का बयान

सोफिया कुरैशी के पिता ताज मोहम्मद कुरैशी ने मीडिया से बातचीत करते हुए कहा कि गर्व है हमें हमारी लड़की पर जो उसने देश के लिए कुछ किया l अपने बारे में बताते हुए उन्होंने कहा कि वो बांग्लादेश के ख़िलाफ़ लड़ाई लड़े थे l अब हम रिटायर हो गए हैं लेकिन दिमाग में ये आता है कि अगर हमको अभी मौका दिया जाये तो हम पाकिस्तानियों को जाके खत्म करें l उन्होंने कहा कि हमारी लड़की आर्मी में गई है इस बात से गर्व है हमें।

Similar Posts