< Back
देश
CJI चंद्रचूड़ ने जजों और नेताओं की मुलाकात पर दिया बयान, कहा- मिलते है इसका मतलब ये नहीं...
देश

CJI Chandrachud: CJI चंद्रचूड़ ने जजों और नेताओं की मुलाकात पर दिया बयान, कहा- मिलते है इसका मतलब ये नहीं...

Swadesh Writer
|
27 Oct 2024 9:08 PM IST

CJI Chandrachud: समय समय पर हाई कोर्ट या सुप्रीम कोर्ट के जजों के राज्य सरकार से मुलाकात पर सवाल उठाए जाते है l जिसका जवाब CJI डी वाई चंद्रचूड़ ने दिया है l

CJI Chandrachud: सुप्रिम कोर्ट के मुख्य न्यायाधीश डी वाई चंद्रचूड़ ने जजों और नेताओं के मुलाकात को लेकर बड़ी बात कही है l आए दिन ऐसा देखने को मिलता है कि जैसे ही कोई हाई कोर्ट या सुप्रिम कोर्ट का जज किसी राज्य के नेता से मुलाकात करता है तो प्रदेश में तुरंत राजनीति शुरू हो जाती है l विपक्ष हमलावर हो जाते हैं l इन्हीं सब विवादों को देखते हुए चीफ जस्टिस ने अभी हाल ही में हुई एक बैठक में कहा कि हमारी मुलाकात होती है लेकिन इसका यह मतलब नहीं कि कोई डील हुई है l ये सारी मुलाकातें प्रशासनिक मामलों से जुड़ी हुई ही होती हैं l

चीफ जस्टिस ने संबोधन में क्या कहा

मुंबई के यूनिवर्सिटी में एक सीरीज के संबोधन में सीजेआई चंद्रचूड़ ने कहा, " हम मिलते हैं, लेकिन इसका मतलब यह नहीं है कि कोई समझौता हो गया है l हमें राज्य के मुख्यमंत्री (सीएम) के साथ बातचीत करनी होगी क्योंकि उन्हें न्यायपालिका के लिए बजट प्रदान करना होगा और यह बजट जजों के लिए नहीं है l अगर हम नहीं मिलते हैं और केवल पत्रों पर निर्भर रहते हैं तो ऐसे में हमारा काम नहीं होगा l" मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक सीजेआई ने आगे कहा, "जब हम मिलते हैं तो मेरा विश्वास करें, राजनीतिक व्यवस्था में बहुत परिपक्वता होती है और उन बैठकों में मेरे अनुभव में कभी भी कोई सीएम लंबित मामले के बारे में बात नहीं करता l"

मुलाक़ात का न्यायिक काम पर नहीं होता असर

संबोधन के दौरान सीजेआई मे न्यायपालिका के पूरी तरह स्वतंत्र होने का आश्वासन दिया l उन्होंने बताया कि प्रशासनिक पक्ष पर न्यायपालिका एयर सरकार के कामों के बीच एक अन्तर होता है l बाकी मुलाक़ात को लेकर उन्होंने यह साफ़ किया कि त्योहारों या शोक के अवसर पर मुख्यमंत्री और न्यायाधीश आसपास में मिलते हैं l इसका उसमें कोई डील नहीं होती l और उन्होंने यह भी सुनिश्चित किया कि हमे यह समझने की परिपक्वता होनी चाहिए कि इसका हमारे न्यायिक काम पर कोई असर नहीं होता l

Similar Posts