< Back
देश
असम सीएम का बड़ा दावा, कहा - बीती रात अवैध बांग्लादेशी भारत घुसने की कर रहे थे कोशिश
Lucknow
देश

Hemanta Biswa sarma: असम सीएम का बड़ा दावा, कहा - बीती रात अवैध बांग्लादेशी भारत घुसने की कर रहे थे कोशिश

Swadesh Writer
|
8 Sept 2024 6:25 PM IST

Himanta Biswa: हेमंत बिस्वा ने बांग्लादेशी घुसपैठियों को लेकर बड़ा बयान दिया है l उन्होंने कहा कि कल रात कई अवैध बांग्लादेशी भारत में घुसने की कोशिश कर रहे थे l

Hemanta Biswa sarma: असम के मुख्यमंत्री हेमंत बिस्वा सरमा ने बांग्लादेशी घुसपैठियों को लेकर कहा कि कल रात पांच अवैध बांग्लादेशी भारत मे घुसने की कोशिश कर रहे थे l सीएम बिस्वा ने कहा कि जब वो घुसपैठिया भारत सीमा के अंदर आने की कोशिश कर रहे थे तभी वहां निगरानी कर रहे पुलिस और बीएसएफ के जवानों ने उन्हें खदेड़ दिया l उन्होंने ये भी कहा कि कल रात घुसने वाले घुसपैठियों की संख्या पांच थी l जबकि इससे पहले भी 15 घुसपैठियों को पुलिस ने वापस भेज दिया था ल

असम सीएम ने एक्स पर क्या लिखा

असम सीएम हेमंत बिस्वा ने एक्स पर पोस्ट करते हुए कहते है कि पिछले सप्ताह दो दिनों में राज्य की पुलिस ने अवैध रूप से भारत में प्रवेश करने की कोशिश कर रहे 10 और बांग्लादेशी नागरिकों को पकड़ा था और उन्हें वापस उनके देश भेज दिया था l उन्होंने अपने पोस्ट में यह भी लिखा कि इन अवैध बांग्लादेशियों के खिलाफ हमारी निगरानी काफी तेज है l सीएम बिस्वा ने कहा कि जिन पांच घुसपैठियों की पहचान हुई है उनके नाम मस्तबिस रहमान, अस्मा बीबी, अबानी सद्दार, लीमा सद्दार और सुमाया अख्तर से हुई है l

सीमा पर बढ़ाई गई निगरानी

जब से बांग्लादेश में सरकार बदली है तब से भारत- बांग्लादेश सीमा पर घुसपैठियों के आने की संख्या अचानक से बढ़ गई है l लोग कपड़ा उद्योग में काम करने के लिए दक्षिणी शहरों में पहुंचने के लिए असम का सहारा ले रहे हैं l भारत न पूर्वोत्तर में 1,885 किलोमीटर लंबी भारत- बांग्लादेश सीमा पर अपनी निगरानी बढ़ा दी है l बांग्लादेश के नागरिक पनाह लेने के लिए भारत मे आने की कोशिश कर रहे हैं l असम के पुलिस महानिदेशक जी पी सिंह ने कहा कि सीमा पर हमारी पुलिस पूरी तरह अलर्ट पर है l उन्होंने कहा कि हम इस बात का पूरा ध्यान रख रहे है कि कोई भी भारत के अंदर ना आ पाए l इस समय बॉर्डर लार राज्य की पुलिस के साथ बीएसएफ के जवान भी तैनात किए गए हैं l

Similar Posts