< Back
देश
पति फहाद अहमद की हार देख स्वरा भास्कर ने EVM पर उठाए सवाल, पूछा - आखिर कैसे मशीन 99% चार्ज
देश

Maharashtra Election Result: पति फहाद अहमद की हार देख स्वरा भास्कर ने EVM पर उठाए सवाल, पूछा - आखिर कैसे मशीन 99% चार्ज

Gurjeet Kaur
|
23 Nov 2024 2:12 PM IST

Maharashtra Anushakti Nagar Assembly Election Result : पति फहाद अहमद की हार देख स्वरा भास्कर (Swara Bhaskar) ने EVM पर सवाल उठाए हैं। उन्होंने एक्स पर पोस्ट करते हुए इलेक्शन कमीशन से पूछा है कि, 'आखिर कैसे मशीन 99% चार्ज थी।" अणुशक्तिनगर विधानसभा सीट से फहाद अहमद एनसीपी (शरद पवार) की ओर से चुनावी मैदान में थे।

स्वरा भास्कर ने एक्स पर लिखा, "पूरा दिन वोट होने के बावजूद EVM मशीन 99% कैसे चार्ज हो सकती है ? इलेक्शन कमीशन जवाब दे ECI...अणुशक्ति नगर विधानसभा में जैसे ही 99% चार्ज मशीने खुली उसके बीजेपी समर्थित एनसीपी को वोट मिलने लगे आख़िर कैसे ?"

"अणुशक्तिनगर विधान सभा में लगातार बढ़त के बाद फ़हाद ज़िरार अहमद एनसीपी-एसपी के.. राउंड 17, 18, 19 में अचानक 99% बैटरी चार्जर ईवीएम खुल जाती हैं और बीजेपी समर्थित एनसीपी-अजित पवार उम्मीदवार बढ़त ले लेते हैं। जिन मशीनों पर पूरे दिन मतदान हुआ है उनमें 99% चार्ज बैटरी कैसे हो सकती हैं? सभी 99% चार्ज बैटरियां बीजेपी और उसके सहयोगियों को वोट क्यों देती हैं?"

सना मालिक ने दी शिकस्त :

अणुशक्तिनगर विधानसभा सीट से एनसीपी (शरद पवार) के प्रत्याशी फहाद अहमद को एनसीपी की उम्मीदवार सना मालिक ने हराया है। सना मालिक को जहां 49341 वोट मिले हैं वहीं फहाद अहमद को 45963 वोट मिले हैं। इस तरह स्वरा भास्कर के पति फहाद अहमद (Fahad Ahmed) 3378 मतों से चुनाव हार गए हैं।

Similar Posts