< Back
देश
अनुराग ठाकुर ने जारी किया मेरा पहला वोट देश के लिए अभियान का वीडियो, युवाओं के लिए कहीं ये अहम बात
देश

अनुराग ठाकुर ने जारी किया 'मेरा पहला वोट देश के लिए' अभियान का वीडियो, युवाओं के लिए कहीं ये अहम बात

Web News
|
27 Feb 2024 2:55 PM IST

आगामी लोकसभा चुनाव में युवाओं की भागीदारी सुनिश्चित करने और युवाओं को प्रोत्साहित करने के लिए केन्द्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर ने मंगलवार की सुबह अपने एक्स प्लेटफार्म पर एक वीडियो जारी किया। उन्होंने इस वीडियो को जारी करते हुए कहा

नई दिल्ली । आगामी लोकसभा चुनाव में युवाओं की भागीदारी सुनिश्चित करने और युवाओं को प्रोत्साहित करने के लिए केन्द्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर ने मंगलवार की सुबह अपने एक्स प्लेटफार्म पर एक वीडियो जारी किया। उन्होंने इस वीडियो को जारी करते हुए कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने हाल ही में अपने मन की बात संबोधन में एक स्पष्ट आह्वान किया था और जैसा कि राष्ट्र लोकतंत्र के अपने सबसे बड़े त्योहार के लिए तैयार है। इसलिए सभी से 'मेरा पहला वोट देश के लिए' अभियान में शामिल होने और युवा मतदाताओं को मतदान करने के लिए आगे आना चाहिए। यह उनका लोकतांत्रिक अधिकार है।

मेरा पहला वोट देश के लिए एंथम को सुनने की अपील करते हुए उन्होंने युवाओं को इसे सभी के साथ साझा करने का आह्वान किया। उन्होंने कहा कि इस अभियान को अपने तरीकों और शैलियों से आगे बढ़ाना है। उन्होंने कहा कि युवा इस जिम्मेदारी को स्वीकार करें और कॉलेजों में हमारी सामूहिक आवाज की शक्ति का जश्न मनाएं।

Similar Posts