< Back
देश
विमान में खराबी : 56 घंटे बाद रूस से अमेरिका पहुंचे यात्री, Air India लौटाएगी टिकट के पैसे
देश

विमान में खराबी : 56 घंटे बाद रूस से अमेरिका पहुंचे यात्री, Air India लौटाएगी टिकट के पैसे

स्वदेश डेस्क
|
8 Jun 2023 7:38 PM IST

एयर इंडिया के विमान में खराबी आने के बाद रूस में आपातकाल लैंडिंग कराई गई थी

नईदिल्ली/वेबडेस्क। टाटा की अगुवाई वाली विमानन कंपनी एयर इंडिया दिल्ली-सैन फ्रांसिस्को उड़ान के सभी यात्रियों को टिकट का पूरा पैसा वापस करेगी। एयरलाइन ने कहा है कि दिल्ली से निकलने के लगभग 56 घंटे बाद यात्री अपने गंतव्य पर पहुंच गए हैं।

कंपनी ने गुरुवार को एक बयान में कहा कि वह तकनीकी खामी की वजह से रूस के मेगदान में फंसने वाली अपनी दिल्ली-सैन फ्रांसिस्को उड़ान के सभी यात्रियों को टिकट का पूरा पैसा वापस करेगी। एयर इंडिया इस उड़ान के यात्रियों के टिकट का पूरा पैसा वापस करने के साथ ही उन्हें भविष्य की यात्रा के लिए अपना एक वाउचर भी देगी।

उल्लेखनीय है कि एयर इंडिया की उड़ान संख्या एआई-173 ने गत 06 जून को दिल्ली से उड़ान भरी थी, लेकिन बीच हवा में बोइंग-777 विमान के इंजन में तकनीकी खराबी आने पर विमान को रूस के सुदूर इलाके मेगदान में उतारना पड़ा था। विमान में 216 यात्री और चालक दल के 16 सदस्य सवार थे। इन यात्रियों को मगदान से निकालने के लिए एयर इंडिया ने एक दिन पहले मुंबई से एक राहत विमान रवाना किया था, जो यात्रियों एवं चालक दल को लेकर सैन फ्रांसिस्को आज पहुंचा है।

Similar Posts