< Back
देश
विमान हादसे की सुलझेगी गुत्थी; मिल गया AI-171 का ब्लैक बॉक्स
देश

Ahmedabad Plane Crash: विमान हादसे की सुलझेगी गुत्थी; मिल गया AI-171 का ब्लैक बॉक्स

Tanisha Jain
|
13 Jun 2025 7:24 PM IST

Ahmedabad Plane Crash: अहमदाबाद में हुए भीषण विमान हादसे के बाद राहत और जांच का काम तेजी से चल रहा है। अब इस मामले में एक बड़ी कामयाबी मिली है, एयर इंडिया की उड़ान एआई-171 का ब्लैक बॉक्स मिल गया है। यह डिवाइस डॉक्टरों के हॉस्टल की छत से बरामद किया गया, जहां पर विमान गिरा था।


विमानन मंत्रालय ने इसकी पुष्टि की है और बताया कि ब्लैक बॉक्स को ढूंढने के लिए दमकल विभाग, पुलिस और विशेषज्ञों की टीमों ने मिलकर लगातार काम किया। यह ब्लैक बॉक्स हादसे की असली वजह जानने में अहम भूमिका निभाएगा, क्योंकि इसमें उड़ान के दौरान की सारी तकनीकी जानकारी और पायलट की बातचीत रिकॉर्ड होती है।

इस अभियान में विमान दुर्घटना जांच ब्यूरो (AAIB) और गुजरात सरकार की टीमों ने मिलकर मेहनत की। दमकल विभाग के विशेष उपकरणों से लैस दल ने भारी मलबे के बीच ब्लैक बॉक्स को ढूंढ निकाला।


बता दें कि यह हादसा 12 जून को हुआ था। जिसमें एयर इंडिया का बोइंग 787 ड्रीमलाइनर विमान उड़ान भरने के कुछ ही मिनटों बाद शहर के मेघाणीनगर इलाके में क्रैश हो गया। हादसा इतना भीषण था कि पूरा विमान आग की चपेट में आ गया। इस फ्लाइट में कुल 242 लोग सवार थे, जिनमें से 241 यात्रीयों की मौत हो गई थी।

इस हादसे के तुरंत बाद फायर ब्रिगेड, एनडीआरएफ और पुलिस की टीम मौके पर पहुंच गई और राहत-बचाव कार्य शुरू किया गया। हादसे की जांच में अब इस ब्लैक बॉक्स की मदद से यह पता चल सकेगा कि विमान में किस तकनीकी खामी के चलते यह दुर्घटना हुई।

ब्लैक बॉक्स क्या होता है?


ब्लैक बॉक्स एक खास किस्म का उपकरण होता है, जो विमान की पूरी उड़ान के दौरान की जानकारी को सुरक्षित रूप से रिकॉर्ड करता है। इसमें दो अहम हिस्से होते है एक कॉकपिट वॉयस रिकॉर्डर जो पायलट की बातचीत रिकॉर्ड करता है, और दूसरा फ्लाइट डेटा रिकॉर्डर जो विमान की गति, ऊंचाई, इंजन की स्थिति जैसी जानकारियां का रिकॉर्ड रखता है।

यह डिवाइस इतनी मजबूती से तैयार किया जाता है कि तेज टक्कर, आग, पानी और दबाव जैसी मुश्किल स्थितियों में भी यह सुरक्षित रह सके। इससे यह साफ तौर पर पता चल सकता है कि क्रैश से पहले विमान और पायलटों के साथ क्या हो रहा था।

Similar Posts