< Back
देश
राजा के बाद एक और कत्ल की थी साजिश, सोनम और राज की खौफनाक प्लानिंग का खुलासा
देश

Raja Raghuvanshi Murder Case: राजा के बाद एक और कत्ल की थी साजिश, सोनम और राज की खौफनाक प्लानिंग का खुलासा

Tanisha Jain
|
13 Jun 2025 9:51 PM IST

Raja Raghuvanshi Murder Case: इंदौर के कारोबारी राजा रघुवंशी की हत्या के मामले में लगातार नए खुलासे हो रहे है। अब पुलिस को इस केस में एक और बड़ा सुराग मिला है, जिसने सभी को चौंका दिया। जानकारी के मुताबिक, राजा की पत्नी सोनम रघुवंशी अपने बॉयफ्रेंड राज कुशवाह के साथ मिलकर दूसरी हत्या की योजना बना रही थी।

पुलिस जांच में पता चला है कि राजा की हत्या के बाद दोनों किसी अनजान महिला की जान लेने वाले थे। उनका मकसद था उस महिला को मारकर उसकी पहचान मिटा देना, जिससे पुलिस को लगे कि वह शव सोनम का है। यानी दोनों पुलिस को गुमराह करने की तैयारी में थे।


मेघालय पुलिस के अनुसार, सोनम का बॉयफ्रेंड राज कुशवाह इस पूरी साजिश का मास्टरमाइंड था और सोनम इसमें उसका साथ दे रही थी। पूछताछ में यह भी सामने आया कि सोनम बुर्का पहनकर मेघालय से फरार हुई थी और टैक्सी, बस और ट्रेन के जरिए इंदौर तक पहुंची थी।

पुलिस अधीक्षक ने बताया कि सोनम और राज ने राजा की हत्या की योजना शादी के तुरंत बाद बना ली थी। इस प्लान में राज के तीन दोस्त भी शामिल थे, जो उसकी मदद कर रहे थे। हालांकि यह हत्या पैसे के लिए नहीं, बल्कि पूरी तरह से सोची-समझी साजिश थी।


हत्याकांड को अंजाम देने के लिए दो योजनाए बनाई गई थी। पहली योजना यह थी कि सेल्फी लेने के बहाने राजा को किसी ऊंचाई से गिरा दिया जाएगा। यदि ऐसा न हो सका तो दूसरी योजना के तहत पहले राजा की हत्या कर दी जाएगी, फिर उसके शव को खाई में फेंका जाएगा। जब पहली योजना नाकाम रही, तो दूसरी योजना को अंजाम दिया गया और राजा की जान ले ली गई।

यह केस अब एक आम हत्या नहीं, बल्कि एक डरावनी साजिश बन चुका है, जिसमें हर दिन नए राज सामने आ रहे है। पुलिस अब हर एंगल से इस केस की जांच में जुटी है।

Similar Posts