< Back
देश
देवघर में कांवड़ियों की बस और ट्रक की भयंकर टक्कर, 18 की मौत
देश

Deoghar Accident: देवघर में कांवड़ियों की बस और ट्रक की भयंकर टक्कर, 18 की मौत

Deeksha Mehra
|
29 July 2025 9:04 AM IST

18 Kanwariyas Dead in Deoghar Accident : झारखंड। देवघर जिले के मोहनपुर थाना क्षेत्र में जमुनिया मोड़ के पास गोड्डा-देवघर मुख्य मार्ग पर 29 जुलाई को सुबह-सुबह एक भीषण सड़क हादसा हो गया है। जानकारी के मुताबिक, जमुनिया मोड़ के पास कांवड़ियों से भरी एक बस ने एलपीजी सिलेंडर लदे ट्रक में जोरदार टक्कर मार दी। इस हादसे में 18 कांवड़ियों की मौत हो गई और 20 से अधिक लोग घायल हो गए।

मौके पर पुलिस मौजूद है। पुलिस ने बताया कि, हादसे में घायल लोगों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है। वहीं, मृतकों के शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजवा दिया गया है। यह घटना मंगलवार सुबह करीब 5:30 बजे की बताई जा रही है।

घटना की जानकारी स्थानीय लोगों द्वारा मोहनपुर थाना प्रभारी प्रियरंजन को दी गई। जिसके बाद थाना प्रभारी दल बल के साथ घटना स्थल पर पहुंचे और फिर इसकी जानकारी मोहनपुर प्रखंड विकास पदाधिकारी को दी। इसके बाद सभी ने मिलकर घायलों को एम्बुलेंस के माध्यम से मोहनपुर सीएचसी भेजा।

स्थानीय लोगों ने दावा किया है कि हादसे में 20 से ज्यादा श्रद्धालु घायल हो गए हैं। हादसा इतना जबरदस्त था कि बस के परखच्चे उड़ गए।

हादसे पर स्थानीय बीजेपी सांसद निशिकांत दुबे ने दुख जाताया है। उन्होंने कहा कि मेरे लोकसभा के देवघर में श्रावण मास में कांवर यात्रा के दौरान बस और ट्रक के दुर्घटनाग्रस्त होने के कारण 18 श्रद्धालुओं की मौत हो गई है। बाबा बैद्यनाथ उनके परिजनों को दुख सहने की शक्ति प्रदान करें।





Similar Posts