< Back
देश
हादसे में मारे गए 256 मृतकों की हुई पहचान; शव परिजनों को सौंपे गए
देश

Ahmedabad Plane Crash: हादसे में मारे गए 256 मृतकों की हुई पहचान; शव परिजनों को सौंपे गए

Tanisha Jain
|
23 Jun 2025 11:05 PM IST

Ahmedabad Plane Crash: अहमदाबाद में हुए दर्दनाक विमान हादसे को अब 11 दिन बीत चुके है। इस हादसे में कुल 259 लोगों की मौत हुई, जिनमें 199 भारतीय और 60 विदेशी नागरिक शामिल है। अहमदाबाद सिविल अस्पताल द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार, अब तक 259 में से 256 शव उनके परिजनों को सौंपे जा चुके है।

अधिकारियों ने बताया कि पीड़ितों की पहचान डीएनए जांच और चेहरे की पहचान के जरिए की गई। 253 लोगों की पहचान डीएनए मिलान से हुई, जबकि 6 की पहचान उनके चेहरे से की गई। मृतकों में से 240 लोग विमान में यात्री थे और 13 लोग जमीन पर मौजूद थे, जो हादसे की चपेट में आ गए।

विदेशी नागरिकों में 52 ब्रिटिश, 7 पुर्तगाली और 1 कनाडाई शामिल है। तीन ब्रिटिश नागरिकों के शव उनके देश भेजने की प्रक्रिया चल रही है। भारतीय मृतकों में गुजरात, केरल, राजस्थान, मध्य प्रदेश, महाराष्ट्र, मणिपुर, दीव और नगालैंड जैसे कई राज्यों के लोग शामिल है।

कैसे हुआ हादसा?


गुरुवार को एअर इंडिया का बोइंग 787 ड्रीमलाइनर फ्लाइट AI-171 अहमदाबाद एयरपोर्ट से उड़ान भरने के दो मिनट बाद ही दुर्घटनाग्रस्त हो गया। विमान तेज आवाज के साथ जमीन पर गिरा और आग की लपटों में घिर गया। हादसे में विमान में सवार 242 यात्रियों की मौत हो गई।

इस हादसे ने पूरे देश को झकझोर कर रख दिया। घटनास्थल के पास अफरा-तफरी मच गई। लोग अपने रिश्तेदारों की तलाश में सिविल अस्पताल पहुंचे, जहां हर चेहरा चिंता और गम में डूबा नजर आया।

चश्मदीदों ने बताया दिल दहला देने वाला मंजर


एक स्थानीय व्यक्ति ने बताया, “मैं घर के अंदर था, तभी अचानक जोर की आवाज हुई। बाहर निकला तो आसमान में धुआं और चारों तरफ आग की लपटें थी। जब मौके पर पहुंचा, तो विमान के टुकड़े और कई शव दिखाई दिए।”

एक महिला ने कहा कि उसका बेटा पास के हॉस्टल में था। हादसे के वक्त वह वहीं खाना खा रहा था। जान बचाने के लिए उसे ऊपरी मंजिल से कूदना पड़ा, जिससे उसे हल्की चोटें आई।

एक अन्य चश्मदीद ने बताया कि उसका ऑफिस घटनास्थल से थोड़ी ही दूरी पर है। “धुआं इतना ज्यादा था कि कुछ भी नजर नहीं आ रहा था। जब हम पहुंचे, तो चारों तरफ मलबा और तबाही का मंजर था,” उन्होंने कहा।

Similar Posts