< Back
मध्यप्रदेश
धार में  इनकम टैक्स का छापा

धार में इनकम टैक्स का छापा

मध्यप्रदेश

Indore IT Raid: धार में इनकम टैक्स का छापा, बड़े व्यापारियों के 12 ठिकानों पर जांच जारी

Deeksha Mehra
|
5 Dec 2024 11:37 AM IST

Indore IT Raid : इंदौर। धार जिले के मनावर में गुरुवार सुबह इनकम टैक्स विभाग की टीम ने 12 स्थानों पर छापेमारी की है। 20 से ज्यादा गाड़ियों में इनकम टैक्स के अधिकारियों ने बड़े व्यापारियों के घर धाबा बोला है। बताया जा रहा है कि, यह कार्यवाही आय से अधिक संपत्ति मामले में की जा रही है।

जानकारी के अनुसार, इनकम टैक्स के अधिकारियों द्वारा धार जिले के मनावर के सबसे बड़े व्यापारी आर.सी.जैन, प्रोपर्टी ब्रोकर अमित शर्मा, राजेश शर्मा, कालू उर्फ बब्बू टेलर, जाहिर शेख और पंकज गोधा, सहित क्रिकेट सट्टा कारोबारी गोलू पहाड़िया के घर छानबीन की जा रही है। बताया जा रहा है कि, इन सभी व्यापारियों के घर के अलावा इनकम टैक्स की टीम ऑफिस और एक पेट्रोल पंप कार्यवाही कर रही है।

सूत्रों के मुताबिक, छापेमारी आय से अधिक संपत्ति और कर चोरी की आशंका को लेकर की गई है। सभी स्थानों पर दस्तावेजों की जांच की जा रही है। कार्रवाई को लेकर अधिकारियों की ओर से कोई बयान नहीं दिया है। उनका कहना है कि अभी कार्रवाई जारी है, छानबीन खत्म होने के बाद जानकारी मीडिया से साझा की जाएगी।

रिपोर्ट्स के मुताबिक, राजगढ़ में भी इनकम टैक्स की छापामार कार्रवाई जारी है. सर्राफा व्यापारियों के यहां दस्तावेजों की छानबीन हो रही है। आरोप है कि इनकम टैक्स चोरी कर आय से अधिक संपत्ति बनाई है। छापेमारी की खबर से व्यापारियों में हड़कंप मच गया है।


Similar Posts