< Back
छत्तीसगढ़
रेप नहीं कर पाया तो युवती को जिंदा जलाया, आरोपी गिरफ्तार, 6 दिन बाद पीड़िता की दर्दनाक मौत
छत्तीसगढ़

Gariaband News: रेप नहीं कर पाया तो युवती को जिंदा जलाया, आरोपी गिरफ्तार, 6 दिन बाद पीड़िता की दर्दनाक मौत

Deeksha Mehra
|
21 Jan 2025 12:21 PM IST

Gariaband Crime News : गरियाबंद। छत्तीसगढ़ के गरियाबंद जिले में एक युवक ने रेप कर पाने में असफल होने पर युवती को जिंदा जला दिया है। युवती को गंभीर हालात में अस्पताल में भर्ती किया गया था जहां उसकी मौत 6 दिन बाद मौत हो गई है। मौत से पहले पीड़िता ने बयान दर्ज कराए थे, जिसके आधार पर पुलिस ने आरोपित को गिरफ्तार कर लिया है।

ये है पूरा मामला

दरअसल, गरियाबंद जिले में एक युवती के घर में युवक जबरदस्ती घुस गया था। इसके बाद युवती के साथ जबरदस्ती करने की कोशिश की थी। इस दौरान युवती ने इसका विरोध किया। इस पर युवक ने गुस्से में आकर किचिन में रखे केरोसीन को युवती पर डालकर उसे जिंदा जला दिया था। इससे युवती बुरी तरह झुलस गई। आरोपी की पहचान चंपेश्वर के रूप में हुई है।

पुलिस ने बताया कि, पीड़िता को गंभीर हालत में तत्काल छुरा के नजदीकी अस्पताल ले जाया गया, लेकिन युवती की हालत को देखकर डॉक्टर्स ने उसे गरियाबंद के जिला अस्पताल रेफर कर दिया था। युवती की हालत बिगड़ती देख उसे महासमुंद से रायपुर के डीकेएस अस्पताल भेजा गया, जहां छह दिन बाद युवती ने दम तोड़ दिया।

घटना की शिकायत मिलने पर गरियाबंद पुलिस ने पीड़िता के बयान लिए था। इसी के आधार पर पुलिस आरोपित चंपेश्वर को गिरफ्तार कर लिया है। पूछताछ के बाद आरोपित को न्यायिक रिमांड में जेल भेज दिया गया।


Related Tags :
Similar Posts