< Back
Top Story
छत्तीसगढ़ में 10 मृतकों की एक साथ उठी अर्थी, मंत्री ने किया एक लाख मुआवजे का ऐलान
Top Story

CG NEWS: छत्तीसगढ़ में 10 मृतकों की एक साथ उठी अर्थी, मंत्री ने किया एक लाख मुआवजे का ऐलान

Deeksha Mehra
|
17 Feb 2025 12:17 PM IST

कोरबा। प्रयागराज में बस और बोलेरो की टक्कर में छत्तीसगढ़ के दस लोगों की दर्दनाक मौत हो गई थी। इसके बाद उनका सोमवार को अंतिम संस्कार किया जा रहा है। कोरबा में एक साथ सभी मृतकों की अंतिम यात्रा निकली गई। श्रम मंत्री लखन लाल देवांगन सहित भाजपा और कांग्रेस के कई नेताओं ने मृतकों के परिवारों से मुलाकात कर दुख जताया। श्रम मंत्री लखन लाल देवांगन मृतकों के परिवार को एक-एक लाख रुपए की मुआवजा राशि देने की घोषणा भी की है।

मंत्री देवांगन ने हादसे पर शोक व्यक्त करते हुए प्रत्येक मृतक के परिवार को एक-एक लाख की सहायता राशि देने की बात कही। उन्होंने यह भी आश्वासन दिया कि मुख्यमंत्री से बातचीत कर अतिरिक्त सहायता का प्रयास किया जाएगा। साथ ही शासन की ओर से मिलने वाली नियमित सहायता राशि भी परिवारों को प्रदान की जाएगी। घोषणा से पहले नगर विधायक, वाणिज्य, उद्योग मंत्री लखन लाल देवांगन सभी शोकाकुल परिवार के निवास पर पहुंच कर मृतकों को श्रद्धांजलि अर्पित की।

दरअसल, छत्तीसगढ़ के कोरबा जिले में एक बोलेरो वाहन सड़क दुर्घटना का शिकार हो गई। यह हादसा प्रयागराज महाकुंभ में स्नान करने के लिए जा रहे श्रद्धालुओं के साथ हुआ, जिसमें 10 लोगों की मौत हो गई। घटना ने पूरे क्षेत्र को शोक में है। मृतकों के शवों का पंचनामा आज किया जा रहा है और उन्हें कलमीडुग्गू स्थित दर्री बरॉज क्षेत्र में लाया गया है।

पूरी खबर पढ़ने के लिए यहाँ क्लिक कीजिये

Similar Posts