< Back
Lead Story
बेंगलुरु में महिला का पहनावा देखकर युवक ने एसिड फेंकने की दी धमकी
Lead Story

Acid Attack Threat: बेंगलुरु में महिला का पहनावा देखकर युवक ने एसिड फेंकने की दी धमकी

Deeksha Mehra
|
11 Oct 2024 11:57 AM IST

Acid Attack Threat On Women In Bengaluru : बेंगलुरु में एक महिला कर्मचारी को उसके पहनावे को लेकर एसिड अटैक की धमकी दी गई है। धमकी देने वाले कर्मचारी को कंपनी ने नौकरी से निकाल दिया है। महिला ने धमकी देने वाले कर्मचारी के खिलाफ मामला दर्ज करवाया है।

जानकारी के अनुसार आरोपी निकित शेट्टी ने उसकी पत्नी को उसके कपड़े के चॉइस को लेकर धमकी दी थी। व्यक्ति ने कर्नाटक के अधिकारियों को टैग करते हुए एक्स पर एक पोस्ट शेयर किया, जिसमें उसने बताया कि "एक व्यक्ति मेरी पत्नी के कपड़ों के चॉयस को लेकर उसके चेहरे पर तेजाब फेंकने की धमकी दे रहा है। आगे उसने लिखा कृप्या इस व्यक्ति के खिलाफ जल्द से जल्द कार्रवाई की जाए, ताकि समय रहते इस घटना को रोका जा सके।

कर्मचारी का व्यवहार बिल्कुल अस्वीकार्य

जब व्यक्ति ने सोशल मीडिया पर इस बात की जानकारी दी, उसके बाद से ही मामले की जांच शुरू कर दी गई। कंपनी ने उसे नौकरी से निकाल दिया और उसके खिलाफ मामला दर्ज किया गया। इस मामले पर कंपनी ने कहा ,हमें अपने एक कर्मचारी निकित शेट्टी से जुड़ी एक गंभीर घटना के बारे में बताते हुए बेहद दुख हो रहा है कि उसने किसी व्यक्ति के कपड़ों की चॉयस को लेकर धमकी भरा बयान दिया था। कंपनी ने बताया निकित शेट्टी का ये व्यवहार बिल्कुल अस्वीकार्य है और इटियोस सर्विसेज में हमारे द्वारा बनाए गए मूल मूल्यों के खिलाफ है।

इटियोस डिजिटल सर्विसेज फुल-स्टैक मार्केटिंग एजेंसी का कहना है कि कंपनी को एक सुरक्षित और सम्मानजनक वातावरण प्रदान करने के लिए हमने इस मामले पर तत्काल कार्रवाई की है। बताया जा रहा है कि निकित को अगले पांच सालों के लिए नौकरी से सस्पेंड किया गया है। उस व्यक्ति को कंपनी से निकालने पर कई लोगों ने इस फैसले की सराहना की।

कंपनी के इस फैसले के बाद अंसार ने एक पोस्ट साझा किया। उसने लिखा जिस व्यक्ति ने मेरी पत्नी पर एसिड अटैक की धमकी दी, उसके ऊपर सख्ती से कार्रवाई करने के लिए आप सभी का धन्यवाद।


Similar Posts