< Back
Top Story
जम्मू-कश्मीर में सुरक्षा के मुद्दे पर आज अहम बैठक, गृह मंत्री अमित शाह जीरो टेरर प्लान पर देंगे जोर
Top Story

JK Security Issue: जम्मू-कश्मीर में सुरक्षा के मुद्दे पर आज अहम बैठक, गृह मंत्री अमित शाह जीरो टेरर प्लान पर देंगे जोर

Deeksha Mehra
|
4 Feb 2025 8:12 AM IST

Amit Shah Meeting on Issue of Security in JK : नई दिल्ली। केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह मंगलवार 4 फरवरी को जम्मू कश्मीर में सुरक्षा स्थिति को लेकर एक अहम बैठक की अध्यक्षता करेंगे। इस बैठक में गृह मंत्रालय के वरिष्ठ अधिकारी और जम्मू कश्मीर सिक्योरिटी ग्रिड के सदस्य भाग लेंगे। बैठक का मुख्य उद्देश्य जम्मू कश्मीर में सुरक्षा व्यवस्था को और अधिक मजबूत बनाना है।

आतंकवाद विरोधी अभियान पर चर्चा

हाल ही में जम्मू क्षेत्र में सुरक्षाबलों और आतंकवादियों के बीच मुठभेड़ हुई हैं, जिसमें कुछ आतंकवादी मारे गए। इस बैठक में आतंकवाद विरोधी अभियान को और सशक्त बनाने के उपायों पर चर्चा होगी। यह बैठक जम्मू कश्मीर की सुरक्षा स्थिति को लेकर गृह मंत्री अमित शाह की अध्यक्षता में होने वाली पहली बड़ी बैठक है, जो नई दिल्ली के नॉर्थ ब्लॉक में आयोजित होगी।

बता दें कि, पिछले साल 19 दिसंबर को भी अमित शाह ने जम्मू कश्मीर की सुरक्षा पर एक समीक्षा बैठक की थी। उस समय गृह मंत्री ने कहा था कि जम्मू कश्मीर में आतंकवाद का पारिस्थितिकी तंत्र लगभग समाप्त हो चुका है। अमित शाह ने इस बैठक में सुरक्षा एजेंसियों को निर्देश दिया था कि वे आतंकवादियों को समाप्त करने के लिए समन्वित रूप से काम करें और एरिया डॉमिनेशन प्लान और जीरो टेरर प्लान को लागू करें।

गृह मंत्री ने यह भी कहा था कि मोदी सरकार जम्मू कश्मीर में आतंकवाद पर पूर्ण वर्चस्व स्थापित करने के लिए कटिबद्ध है। उन्होंने आतंकवाद के खिलाफ जीरो टॉलरेंस की नीति की बात की और कहा कि इस लक्ष्य को जल्द प्राप्त करने के लिए सभी संसाधन उपलब्ध कराए जाएंगे।

इस बैठक का उद्देश्य केवल सुरक्षा को दुरुस्त करना नहीं, बल्कि यह सुनिश्चित करना भी है कि जम्मू कश्मीर में आतंकवाद के खिलाफ सरकार की नीति पूरी तरह से प्रभावी हो और राज्य में स्थिरता बनाए रखी जा सके।

Similar Posts