< Back
छत्तीसगढ़
Murder Case

 Murder Case

छत्तीसगढ़

Crime News: पति-पत्नी के विवाद में घर में लगी आग, सिलेंडर फटने से 2 पुलिसकर्मी समेत 5 लोग झुलसे

Deeksha Mehra
|
14 Dec 2024 10:11 AM IST

छत्तीसगढ़। राजधानी रायपुर में एक बड़ा हादसा हो गया है। यहां रामेश्वर नगर में पति और पत्नी के बीच जमकर विवाद हो गया। इसके बाद गुस्साए पति ने घर को आग के हवाले कर दिया। घटना की सूचना पर पुलिस की टीम बचाव करने के लिए पहुंची, लेकिन पुलिस टीम महिला को घर से बाहर निकाल ही रही थी, तभी सिलेंडर फट गया। इसमें दो आरक्षक समेत पांच लोग झुलस गए। इस हादसे में पति की जलकर मौत हो गई है।

अब तक मिली जानकारी के अनुसार, रामेश्वर नगर में पति-पत्नी के विवाद की सूचना पर थाना पेट्रोलिंग मौके पर पहुंची थी, जहां पति ने घर में आग लगा दी थी। पत्नी संध्या को बचाकर बाहर ले जाने के दौरान घर में रखा सिलेंडर फट गया, जिससे पेट्रोलिंग स्टाफ के दो आरक्षक विकास सिंह और हेमंत गिलहरे समेत तीन अन्य नागरिक झुलस गए।

फिलहाल सभी का इलाज जिला अस्पताल में कराया जा रहा है। पति राजा राव की आग में जलने के कारण मौके पर ही मौत हो गई। यह पूरा मामला खमतराई थाना क्षेत्र का है। फायर ब्रिगेड की टीम ने आधे घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद आग को बुझाया और घर के अंदर जाकर मृतक पति का शव बाहर निकाला। इस पूरे मामले में पुलिस आगे की कार्रवाई कर रही है।

Similar Posts