< Back
उत्तरप्रदेश
दमोह में बड़ा हादसा

दमोह में बड़ा हादसा 

उत्तरप्रदेश

Pilibhit Road Accident: पीलीभीत में भीषण सड़क हादसा, पेड़ से टकराई कार, 6 की मौत

Deeksha Mehra
|
6 Dec 2024 8:09 AM IST

Pilibhit Road Accident : उत्तर प्रदेश। पीलीभीत में भीषण सड़क हादसा हुआ है। तेज रफ्तार कार अनियंत्रित होकर पेड़ जा टकराकर खाई में गिर गई है । इस हादसे में 6 लोगों की मौत हो गई है और 5 गंभीर रूप से घायल बताए जा रहे हैं। फिलहाल घायलों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। बताया जा रहा है कि, भीषण सड़क हादसा पीलीभीत जिले के थाना न्यूरिया के टनकपुर हाइवे के सामने शाने गुल गार्डन के पास हुआ है।

जानकारी के मुताबिक, कार में 11 लोग सवार थे। बताया जा रहा है सभी लोग एक शादी समारोह से लौट रहे थे। पुलिस ने बताया कि, हादसे का शिकार हुए सभी लोग उत्तराखंड के रहने वाले थे।हादसे की जानकारी के बाद पीलीभीत के न्यूरिया थाने की पुलिस मौके पर पहुंची और स्थानीय लोगों और जेसीबी की मदद से कार को खाई से बाहर निकाला गया। घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया वहीं मृतकों के परिजनों को हादसे के बारे में सूचना दी गई है।

पुलिस ने कार को काटकर उसमें फंसे लोगों को बाहर निकाला. गंभीर घायलों को हायर सेंटर रेफर किया गया है। उनकी हालत खतरे में बनी हुई है। पुलिस ने बताया कि, इस हादसे में ड्राइवर समेत दुल्हन पक्ष के पांच लोगों की मौत हो गई है। जिनकी मौत हुई उनकी शिनाख्त शरीफ अहमद (50) पुत्र नन्हें, बाबुद्दीन (60), मुन्नी (65) पत्नी नजीर अहमद, कार ड्राइवर (35), राकिब (10) पुत्र मो. अहमद के तौर पर हुई है।

इलाज के दौरान एक और व्यक्ति की मौत

चित्रकूट धाम के कमिश्नर बाल कृष्ण त्रिपाठी ने बताया, आज सुबह करीब 5 बजे एक दुर्घटना हुई। कार में 11 लोग सवार थे। परिवार छतरपुर का रहने वाला था। वे प्रयागराज से आ रहे थे। टक्कर हो गई और 5 लोगों की मौके पर ही मौत हो गई। इलाज के दौरान एक और व्यक्ति ने दम तोड़ दिया। इस तरह कुल 6 लोगों की मौत हो गई। बाकी का इलाज चल रहा है।


Similar Posts