< Back
छत्तीसगढ़
HMPV Case

HMPV Case 

छत्तीसगढ़

HMPV Virus Case: HMPV वायरस की छत्तीसगढ़ में दस्तक, कोरबा में 3 साल का बच्चा पॉजिटिव, दो जिलों में अलर्ट जारी

Deeksha Mehra
|
1 Feb 2025 7:00 AM IST

HMPV Virus in Chhattisgarh : रायपुर। कोरबा जिले में 3 वर्षीय बच्चे में ह्यूमन मेटान्यूमोवायरस एचएमपीवी की पुष्टि हुई है। इसके बाद स्वास्थ्य विभाग ने क्षेत्र में अलर्ट जारी किया है। एचएमपीवी का छत्तीसगढ़ में यह पहला केेस आया है। यहां तीन वर्षीय बच्चे में इस वायरस की पुष्टि हुई है, जिसे 27 जनवरी से बिलासपुर के अपोलो अस्पताल के आईसीयू में भर्ती किया गया है।

जानकारी के अनुसार, बच्चे को सर्दी-खांसी और बुखार की शिकायत के बाद अस्पताल में भर्ती किया गया था, जहां उसका इलाज जारी है। जांच के बाद एम्स रायपुर से प्राप्त रिपोर्ट में बच्चा एचएमपीवी से संक्रमित पाया गया है। इसके तुरंत बाद स्वास्थ्य विभाग ने संक्रमण फैलने के खतरे को देखते हुए बिलासपुर और कोरबा जिलों में अलर्ट जारी कर दिया है।

बच्चे को रायपुर एम्स रेफर करने की तैयारी

बिलासपुर के मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. प्रमोद तिवारी ने बताया कि भर्ती होने के बाद से बच्चे में सुधार के कोई लक्षण नहीं दिखे हैं और हम उसे आगे के इलाज के लिए एम्स रायपुर में स्थानांतरित करने पर विचार कर रहे हैं। स्वास्थ्य अधिकारी ने कहा कि बच्चे के तीन अन्य भाई-बहनों को भी निगरानी में रखा गया है।

हालांकि उनमें संक्रमण के कोई लक्षण नहीं पाए गए हैं। उन्होंने बताया कि एचएमपीवी का पहला मामला सामने आने के बाद बिलासपुर जिले में अलर्ट जारी कर दिया गया है, वहीं कोरबा के उस इलाके में सर्वेक्षण किया जा रहा है, जहां से बच्चा है।

गाइडलाइन जारी

छत्तीसगढ़ के स्वास्थ्य सेवाएं संचालनालय द्वारा 8 जनवरी को एक गाइडलाइन भी जारी की गई थी। केंद्र के अफसरों की ओर से बताया गया कि, यह सांस से जुड़ा वायरस है। संक्रमण भी इसी से फैलता है। इसके लक्षण सामान्य सर्दी या फ्लू के जैसे होते हैं। भारत में इस समय कर्नाटक में 2, गुजरात में 1, तमिलनाडु में 2, महाराष्ट्र में 3 समेत 9 पॉजिटिव मरीज हैं।


Similar Posts