< Back
छत्तीसगढ़
रायपुर में कार की टक्कर से महिला की मौत, सरगुजा में एक ही परिवार के 3 लोगों की गई जान

Accident

छत्तीसगढ़

Hit and Run Case: रायपुर में कार की टक्कर से महिला की मौत, सरगुजा में एक ही परिवार के 3 लोगों की गई जान

Deeksha Mehra
|
2 May 2025 11:02 AM IST

Chhattisgarh Road Accident : रायपुर। छत्तीसगढ़ में रफ़्तार का कहर थमने का नाम नहीं ले रहा है। प्रदेश के दो अलग -अलग जिलों में हुए हादसों में चार लोगों की जान चली गई है। पुलिस ने मृतकों के परिवार वालों को सूचना दे दी है। फिलहाल आगे की कार्रवाई की जा रही है।

रायपुर हिट एंड रन केस में एक महिला की गई जान

रायपुर में शुक्रवार सुबह हिट एंड रन का मामला सामने आया है। तेलीबांधा थाना इलाके में अज्ञात कार चालक ने सुबह 5.30 बजे मॉर्निंग वॉक पर निकली दो महिला समेत तीन लोगों को ठोकर मारकर फरार हो गया। दुर्घटना में एक महिला की मौत हो गई, वहीं दो लोगों को अपचाल के लिए मेकाहारा में भर्ती कराया गया है। फिलहाल पुलिस आरोपी की तलाश में जुटी है।

सरगुजा में एक ही परिवार के तीन लोगों की मौत

सरगुजा जिले के सीतापुर-अंबिकापुर मुख्य मार्ग पर दर्दनाक हादसा हुआ है। तेज रफ्तार कार ने बाइक सवार युवकों को जोरदार टक्कर मार दी। भीषण हादसे में तीन लोगों की मौत हो गई। सभी मृतक एक ही परिवार के सदस्य हैं। पुलिस मामले में आगे की कार्रवाई में जुट गई है। बताया जा रहा है कि पुलिस ने कार चालक को हिरासत में ले लिया है। मामले में आगे की कार्रवाई में पुलिस जुट गई है।


Similar Posts