< Back
मध्यप्रदेश
एल्विश यादव का हिन्दू संगठन ने एल्विश यादव

एल्विश यादव का हिन्दू संगठन ने एल्विश यादव 

मध्यप्रदेश

Elvish Yadav: हिन्दू संगठन ने एल्विश यादव को बताया नशे का सौदागर, न्यू ईयर पार्टी 2025 का किया विरोध

Deeksha Mehra
|
31 Dec 2024 4:05 PM IST

Hindu organization opposed Elvish Yadav's Program : जबलपुर। मशहूर यू-टूबर एल्विश यादव का जबलपुर में हिंदूवादी संगठनों द्वारा जोरदार विरोध किया जा रहा है। उन्होंने एल्विश यादव को नशे का सौदागर बताते हुए जबलपुर में होने वाले कार्यक्रम का विरोध किया है। इतना ही नहीं राष्ट्रीय बजरंग दल और महाकौशल विधि छात्र संगठन समेत हिंदूवादी संगठन ने कार्यक्रम रद्द करने की मांग करते हुए शिकायत भी दर्ज कराई है।

बजरंग दल के कार्यकर्ताओं ने एल्विश यादव के होने वाले नए साल के कार्यक्रम में फूहड़ता और शराब परोसे जाने की आशंका को लेकर कार्यक्रम को रद्द किये जाने की मांग की है। वहीं दूसरी ओर जबलपुर में एल्विश यादव के कार्यक्रम को लेकर युवाओं में बेसब्री देखी जा रही हैं। एल्विश यादव के कार्यक्रम को देखते हुए जबलपुर पुलिस भी अलर्ट मोड़ में आ गई है।

अंतर्राष्ट्रीय हिंदू परिषद-राष्ट्रीय बजरंग दल की कार्यकारी अध्यक्ष (महाकोशल प्रांत) प्रीति धनधारिया ने बताया कि 31 दिसंबर कि रात को तिलवाराघाट के समीप बने होटल रॉयल ऑर्बिट में होने जा रहे आयोजन में एल्विस यादव को बुलाया जा रहा है‌।

जिसमें न्यू ईयर की पार्टी के नाम पर बड़ी मात्रा में शराब परोसने की तैयारी है। जिसमें बुक माय शो के ऐप के जरिए टेबल, कपल रूम बुक किए जा रहे है, जबकि मां नर्मदा के तट से लगे कई किलोमीटर तक के दायरे में शराब बेचना प्रतिबंधित है।

बता दें कि आज 31 दिसंबर की रात न्यू ईयर सेलिब्रेशन के नाम पर होटल रॉयल ऑर्बिट में एल्विश यादव का कार्यक्रम होना है, लेकिन इससे पहले ही इसका विरोध शुरू हो गया है। हालांकि पुलिस ने सुरक्षा को लेकर सारे इंतजाम कर लिए है।


Similar Posts