< Back
हेल्थ/लाइफ स्टाइल
उत्तर भारत से लेकर दक्षिण तक मौसम का कोहराम, दिल्ली समेत कई शहरों में अलर्ट
हेल्थ/लाइफ स्टाइल

Weather News: उत्तर भारत से लेकर दक्षिण तक मौसम का कोहराम, दिल्ली समेत कई शहरों में अलर्ट

Swadesh Editor
|
20 July 2025 10:26 PM IST

Weather News: भारत में उत्तर से लेकर दक्षिण तक बारिश का अलर्ट जारी कर दिया गया है।

Weather News: देश के अलग-अलग हिस्सों में एक बार फिर मौसम का मिजाज बदल गया है। भारतीय मौसम विभाग (IMD) ने उत्तर से लेकर दक्षिण भारत तक कई राज्यों में भारी बारिश और तेज आंधी-तूफान का अलर्ट जारी किया है। दिल्ली-एनसीआर के लोगों को जहां गर्मी से थोड़ी राहत मिली है वहीं अगले कुछ दिनों में उन्हें फिर से भारी बारिश और तेज हवाओं का सामना करना पड़ सकता है।

दिल्ली-एनसीआर में येलो अलर्ट जारी

मौसम विभाग की मानें तो 20 और 21 जुलाई को दिल्ली-एनसीआर में तेज आंधी और जोरदार बारिश हो सकती है। इस दौरान दिन का तापमान करीब 33 से 35 डिग्री सेल्सियस और रात का तापमान 26 से 27 डिग्री के आसपास रह सकता है। गाजियाबाद और गौतमबुद्ध नगर में भी आंधी और बारिश को लेकर येलो अलर्ट जारी किया गया है। पिछले दिनों हुई बारिश के चलते शहर के कई इलाकों में जलभराव हो गया था, जिससे लोगों को आवाजाही में दिक्कतें हुईं।

उत्तर भारत में भी भारी बारिश के संकेत

पश्चिमी उत्तर प्रदेश, उत्तराखंड और हिमाचल प्रदेश में भी अगले कुछ दिनों तक तेज बारिश हो सकती है। खासकर उत्तराखंड और हिमाचल में 20 से 24 जुलाई के बीच भारी से बहुत भारी बारिश का अनुमान है। वहीं बिहार में 20 और 21 जुलाई के बाद 24 से 26 जुलाई तक फिर बारिश का दौर तेज हो सकता है।

दक्षिण भारत में सात दिन तक बारिश का अलर्ट

केरल, कर्नाटक, तमिलनाडु और तेलंगाना जैसे दक्षिण भारतीय राज्यों में अगले सात दिनों तक जोरदार बारिश होने की संभावना जताई गई है। मौसम विभाग ने इन इलाकों में बहुत भारी बारिश की चेतावनी दी है और लोगों को सतर्क रहने की सलाह दी है।

पूर्वी और पश्चिमी भारत भी प्रभावित

ओडिशा, झारखंड, पश्चिम बंगाल और छत्तीसगढ़ जैसे राज्यों में भी आने वाले दिनों में अच्छी खासी बारिश हो सकती है। खासकर ओडिशा में 20 से 26 जुलाई तक लगातार बारिश का सिलसिला बने रहने की आशंका है। वहीं कोंकण, गोवा, मध्य महाराष्ट्र और गुजरात के कुछ हिस्सों में भी तेज बारिश का अलर्ट जारी हुआ है।

Similar Posts