< Back
हेल्थ/लाइफ स्टाइल
गर्मियों में दही के साथ मिलाकर जरूर लगाएं ये चीजें, मिलेगा ग़ज़ब का ग्लो
हेल्थ/लाइफ स्टाइल

Skin Care: गर्मियों में दही के साथ मिलाकर जरूर लगाएं ये चीजें, मिलेगा ग़ज़ब का ग्लो

Swadesh Editor
|
18 April 2025 7:44 PM IST

Skin Care: गर्मियों में धूप के चलते चेहरे की पूरी रौनक चली जाती है l ऐसे में दही का इस्तेमाल काफी अच्छा होता है l

Skin Care: गर्मियों के मौसम में अक्सर चेहरे का निखार चला जाता है l क्या धूप और धूल की वजह से चेहरा एकदम बेजान सा हो जाता है l ऐसे में उसकी देखभाल के लिए दही काफी फायदेमंद माना जाता है l दही में काफी अच्छे पोषक तत्व पाए जाते हैं जो चेहरे को ठंडक देकर नमी बनाए रखने का काम करते हैं l दही में विटामिन A, D, B12, जिंक, कैल्शियम, प्रोटीन और कई तरह के अमीनो एसिड्स मौजूद होते हैं। ये तत्व स्किन को यंग बनाए रखते हैं और उसे ग्लोइंग भी बनाते हैं। जानें गर्मियों में दही में क्या मिलकार लगाएं जिससे चेहरा ग्लो करे l

दही में कॉफी मिलाकर लगाएं

हफ्ते में एक बार स्क्रब करना जरूरी होता है ताकि चेहरा साफ और तरोताजा दिखे। इसके लिए दही में थोड़ा सा कॉफी पाउडर मिलाकर स्क्रब करें। ये चेहरे की डेड स्किन और जमा गंदगी को हटाता है, जिससे स्किन सांस ले पाती है।

दही और हल्दी मिलाकर लगाएं

गर्मी में टैनिंग एक आम समस्या है। ऐसे में दही में चुटकीभर हल्दी मिलाकर चेहरे पर लगाएं। चाहें तो थोड़ा सा नींबू का रस भी मिला सकते हैं। ये न सिर्फ टैनिंग हटाता है, बल्कि पिंपल्स और दाग-धब्बों को भी कम करता है।

दही और शहद जरूर लगाएं

अगर आपका चेहरा थका-थका और बेजान लग रहा है, तो दही में एक चम्मच शहद मिलाकर लगाएं। इससे स्किन सॉफ्ट बनेगी और उसमें चमक भी आएगी।

दही और एलोवेरा चेहरे पर लगाएं

शाम को घर लौटने के बाद चेहरे को फ्रेश करने के लिए दही में एलोवेरा जेल मिलाकर लगाएं। चाहें तो थोड़ी हल्दी भी मिला सकते हैं। इससे चेहरे का ऑयल कंट्रोल होगा और स्किन को ठंडक भी मिलेगी।

Similar Posts