< Back
हेल्थ/लाइफ स्टाइल
स्कैल्प इंफेक्शन से झड़ सकते हैं बाल, जानें कैसे करें बचाव इस मौसम में
हेल्थ/लाइफ स्टाइल

Hair news: स्कैल्प इंफेक्शन से झड़ सकते हैं बाल, जानें कैसे करें बचाव इस मौसम में

Swadesh Editor
|
4 July 2025 8:19 PM IST

Hair news: बारिश के मौसम में बालों की काफी ज्यादा देखभाल करनी पड़ती है।

Hair news: बारिश के मौसम में अगर आपके बाल अचानक झड़ने लगे तो इसे हल्के में न लें। यह सिर्फ सीजनल हेयर फॉल नहीं, बल्कि स्कैल्प इंफेक्शन का संकेत भी हो सकता है। खासकर जब बाल झड़ने के साथ सिर में खुजली, जलन, पपड़ी या घाव नजर आने लगें, तो यह फंगल या बैक्टीरियल संक्रमण का मामला हो सकता है। बारिश के दौरान वातावरण में नमी बढ़ जाती है और कई बार बाल ठीक से सूख नहीं पाते। ऐसे में स्कैल्प पर फंगल इंफेक्शन होने का खतरा बढ़ जाता है। यह एक तरह का फंगल इन्फेक्शन है जिसमें स्कैल्प पर लाल चकत्ते, गोल घाव या सफेद स्केल्स बनने लगते हैं। बाल अक्सर इन घावों वाली जगह से झड़ने लगते हैं।

स्कैल्प इंफेक्शन के क्या है कारण

स्कैल्प इंफेक्शन के पीछे कई वजहें हो सकती हैं। जैसे गंदे या पसीने वाले बालों को बार-बार न धोना, किसी और का कंघा या तौलिया इस्तेमाल करना, लंबे समय तक डैंड्रफ को नजरअंदाज करना या गीले बालों को बांधकर रखना। ये सभी आदतें सिर की त्वचा में नमी और बैक्टीरिया को बढ़ावा देती हैं जिससे इंफेक्शन की संभावना बढ़ जाती है।

क्या करें उपाय

अगर समय पर इस पर ध्यान न दिया जाए तो बालों की जड़ें कमजोर होकर तेजी से गिरने लगती हैं। इसलिए इलाज के लिए सबसे पहले स्कैल्प को साफ और सूखा रखना जरूरी है। हफ्ते में 2-3 बार माइल्ड एंटी-फंगल शैम्पू का इस्तेमाल करें और तौलिया या कंघा किसी के साथ शेयर न करें। हल्के संक्रमण में नीम का पानी, एलोवेरा जेल या टी ट्री ऑयल जैसे घरेलू उपाय आराम दे सकते हैं। हालांकि, अगर स्कैल्प पर खुजली, घाव या जलन लगातार बढ़ रही है, तो बिना देर किए त्वचा रोग विशेषज्ञ से सलाह जरूर लें। डॉक्टर की सलाह पर दवाएं लेना और इलाज को पूरा करना बालों की सेहत के लिए जरूरी होता है।

Similar Posts