< Back
हेल्थ/लाइफ स्टाइल
लगातार बना रहता है सिरदर्द कहीं गंभीर बीमारी का खतरा तो नहीं? जानें एक्सपर्ट क्या कहते हैं
हेल्थ/लाइफ स्टाइल

Health News: लगातार बना रहता है सिरदर्द कहीं गंभीर बीमारी का खतरा तो नहीं? जानें एक्सपर्ट क्या कहते हैं

Swadesh Editor
|
17 Jun 2025 7:08 PM IST

Health News: अगर आपको लगातार सिरदर्द बना रहता है तो यह गंभीर बीमारी का संकेत भी हो सकता है l

Health News: हमारे आसपास कई लोग ऐसे होते हैं जिन्हें अधिकतर सिर दर्द होता रहता है l लोग इसे हल्के में लेकर इसे भूल जाते हैं l लेकिन ये उन्हें स्वास्थ्य के लिए बिल्कुल भी अच्छा नहीं है l डॉक्टरों का कहना है कि सिर में लगातार सिर्फ थकावट और तनाव की वजह से नहीं होता बल्कि यह गंभीर बीमारी का भी संकेत हो सकता है ल

एक्सपर्ट क्या कहते हैं

सीनियर फिजिशियन बताते हैं कि सामान्य सिरदर्द तो कुछ घंटों में ठीक हो जाता है लेकिन यदि यह दिन-ब-दिन बढ़ता जाए या रोज हो तो इसकी जांच कराना जरूरी हो जाता है। माइग्रेन, हाई ब्लड प्रेशर, साइनस, ब्रेन इंफेक्शन, न्यूरोलॉजिकल डिसऑर्डर और यहां तक कि ब्रेन ट्यूमर भी इसके कारण हो सकते हैं।

कई बार आधे सिर में तेज चुभन महसूस होती है जिसे माइग्रेन कहा जाता है। यह दर्द कुछ घंटों से लेकर कई दिनों तक रह सकता है। वहीं, मांसपेशियों में तनाव, शरीर में पानी की कमी यानी डिहाइड्रेशन और कमजोरी भी सिर दर्द की वजह बन सकती है।

ब्रेन संबंधी हो सकती है बीमारी

डॉक्टरों का ये भी कहना है कि सिरदर्द के साथ यदि आपको बुखार, गर्दन में अकड़न, उल्टी या दौरे पड़ने लगें, तो ये बेहद गंभीर संकेत हैं। इसके अलावा अगर देखने, बोलने या चलने में भी दिक्कत हो रही है, तो तुरंत डॉक्टर से संपर्क करें। ये लक्षण स्ट्रोक या ब्रेन संबंधी बीमारी का इशारा दे सकते हैं और समय रहते इलाज न किया जाए तो स्थिति बिगड़ सकती है।

सबसे जरूरी बात यह है कि बार-बार सिरदर्द को मामूली समझकर नजरअंदाज न करें। खासकर जब घरेलू उपाय या आम पेनकिलर से राहत न मिले। कई मामलों में लोग महीनों तक इसे सहते रहते हैं और जब स्थिति हाथ से निकल जाती है तब डॉक्टर के पास जाते हैं।

Similar Posts