< Back
हेल्थ/लाइफ स्टाइल
गर्मियों में घर पर बनाएं विटामिन C फेस सीरम, मिलेगा जबरदस्त निखार
हेल्थ/लाइफ स्टाइल

Skin Care Tips: गर्मियों में घर पर बनाएं विटामिन C फेस सीरम, मिलेगा जबरदस्त निखार

Swadesh Editor
|
2 May 2025 7:40 PM IST

Skin Care Tips: इस भीषण गर्मी में आप अपने चेहरे को चमकदार बनाने के लिए खुद से घर में विटामिन C सीरम बना सकते हैं l

Skin Care: गर्मी के मौसम में धूप और प्रदूषण हमारी त्वचा पर गहरा असर डालते हैं। चेहरे पर दाग-धब्बे, मुहांसे और पिगमेंटेशन जैसी समस्याएं आम हो जाती हैं। ऐसे में लोग फेस सीरम जैसे स्किन केयर प्रोडक्ट्स का सहारा लेते हैं, लेकिन बाजार में मिलने वाले अधिकतर प्रोडक्ट्स में केमिकल्स जैसे पैराबेन, फास्फोरस आदि मिले होते हैं, जो फायदे से ज्यादा नुकसान पहुंचा सकते हैं। इसीलिए अगर आप चाहें तो बाजार से महंगे प्रोडक्ट्स खरीदने की बजाय घर पर ही नेचुरल फेस सीरम तैयार कर सकते हैं। खासतौर पर विटामिन C फेस सीरम, जो स्किन को निखारने और पिगमेंटेशन को कम करने में बहुत मदद करता है।

कैसे बनाएं विटामिन C सीरम

विटामिन C फेस सीरम चेहरे पर कोलेजन के स्तर को बढ़ाता है, जिससे त्वचा चमकदार और मुलायम दिखती है। साथ ही, यह टैनिंग को भी कम करता है। इसे बनाने के लिए आपको संतरे या नींबू के सूखे छिलकों से तैयार किया गया पाउडर, गुलाब जल, विटामिन E कैप्सूल और थोड़ा सा ग्लिसरीन चाहिए। इन सभी चीजों को मिलाकर एक कांच की बोतल में भर लें और रात को सोने से पहले इसका इस्तेमाल करें।

रात में लगाए सीरम

रात का समय सीरम लगाने के लिए सबसे बेहतर माना जाता है क्योंकि इस वक्त स्किन रिपेयर मोड में होती है। हफ्ते में चार बार इसका इस्तेमाल करें और कुछ ही दिनों में फर्क साफ नजर आने लगेगा। ध्यान रखें कि दिन में इस सीरम का इस्तेमाल न करें, खासतौर पर तब जब आप सनस्क्रीन लगा रहे हों। क्योंकि इससे स्किन पर रिएक्शन हो सकता है, खासकर अगर आपकी त्वचा सेंसिटिव है। तो इस गर्मी, अपनी त्वचा को सुरक्षित और खूबसूरत बनाए रखने के लिए घर का बना फेस सीरम ही अपनाएं l

Similar Posts