< Back
हेल्थ/लाइफ स्टाइल
भिंडी से बनाएं नेचुरल हेयर मास्क, ड्राई और फ्रिजी बालों से मिलेगा छुटकारा
हेल्थ/लाइफ स्टाइल

Hair Tips: भिंडी से बनाएं नेचुरल हेयर मास्क, ड्राई और फ्रिजी बालों से मिलेगा छुटकारा

Swadesh Editor
|
18 May 2025 7:24 PM IST

Hair Tips: गर्मियों के मौसम में अगर आप अपने रूखे बालो से छुटकारा पाना चाहते हैं तो आप जरूर इस हेयर मास्क को लगाएं।

Hair Tips: गर्मियों के मौसम में अक्सर बाल एकदम रूखे हो जाते हैं। गर्मियों में धूप, धुल और पसीने की वजह से बाल चिपचिपे और पतले हो जाते हैं। इससे काफी परेशानी होती है। ऐसे में अगर आप इन परेशानियाँ से छुटकारा पाना चाहते हैं तो कुछ घरेलू उपाय आपको जरूर करना चाहिए। हर घर में भिंडी बड़ी ही आसानी से मिल जाने वाली सब्जी होती है। भिंडी न सिर्फ सेहत के लिए अच्छी होती है बल्कि बालों के लिए भी बेहद फायदेमंद मानी जाती है। भिंडी में नैचुरल म्यूसीलेज, विटामिन्स और एंटीऑक्सीडेंट्स होते हैं, जो बालों को गहराई से पोषण देते हैं। इसका सही तरीके से उपयोग करने पर यह बालों को न सिर्फ सॉफ्ट और स्मूथ बनाता है, बल्कि हेयर फॉल और डलनेस जैसी समस्याओं से भी राहत दिलाता है।

कैसे बनाएं भिंडी से हेयर मास्क?

इस नैचुरल हेयर मास्क को बनाने के लिए आपको चाहिए 8-10 ताजी भिंडी। पहले इनके डंठल हटा लें और छोटे-छोटे टुकड़ों में काट लें। अब एक पैन में एक कप पानी गरम करें और उसमें कटी हुई भिंडी डालें। इसे 10 मिनट तक मीडियम आंच पर पकाएं। फिर गैस बंद कर दें और ठंडा होने दें। जब मिश्रण ठंडा हो जाए, तो इसे मिक्सी में डालकर बारीक पीस लें। अब इसमें दो विटामिन ई कैप्सूल का तेल और दो चम्मच नारियल तेल मिलाएं। अच्छी तरह मिक्स करने के बाद इसे बालों की जड़ों और लेंथ पर लगाएं। 45 मिनट तक रखें और फिर माइल्ड शैम्पू से धो लें।

भिंडी हेयर मास्क के फायदे

इस हेयर मास्क का नियमित इस्तेमाल करने से बालों की ड्राईनेस कम होती है और बाल नेचुरली स्मूथ और चमकदार हो जाते हैं। साथ ही यह हेयर ग्रोथ को भी प्रमोट करता है। भिंडी में मौजूद पोषक तत्व बालों की जड़ों को मज़बूती देते हैं जिससे हेयर फॉल की समस्या धीरे-धीरे कम होने लगती है।

Similar Posts