< Back
हेल्थ/लाइफ स्टाइल
बारिश में बाल हो गए बेजान? जरूर आजमाएं ये 3 हर्बल शैम्पू
हेल्थ/लाइफ स्टाइल

Hair Care Tips: बारिश में बाल हो गए बेजान? जरूर आजमाएं ये 3 हर्बल शैम्पू

Swadesh Editor
|
28 Jun 2025 7:24 PM IST

Hair Care Tips: मानूसन के मौसम में बाल थोड़े बेजान हो जाते हैं इसके लिए आप घर के बने हुए शैम्पू का इस्तेमाल जरूर करें।

Hair Care Tips: मानसून का मौसम जहां एक तरफ ठंडक और सुकून लाता है वहीं दूसरी ओर बालों के लिए परेशानी का सबब बन जाता है। नमी और ह्यूमिडिटी की वजह से स्कैल्प में पसीना और गंदगी बढ़ जाती है। जिससे बाल चिपचिपे, उलझे और झड़ने लगते हैं। कई बार तो हालत ऐसी हो जाती है कि बाल एकदम झाड़ू जैसे दिखने लगते हैं न कोई चमक, न मुलायमपन और न ही कोई जान। इस मौसम में महंगे शैम्पू और हेयर प्रोडक्ट्स भी ज्यादा फर्क नहीं करते बल्कि उनमें मौजूद केमिकल्स बालों को और नुकसान पहुंचाते हैं। ऐसे में अगर आप अपने बालों को नेचुरल तरीके से हेल्दी बनाना चाहती हैं तो घर में ही कुछ असरदार और हर्बल शैम्पू तैयार किए जा सकते हैं, जो सस्ते भी हैं और पूरी तरह साइड इफेक्ट फ्री भी है।

रीठा-शिकाकाई और आंवला शैम्पू

सबसे पहले बात करते हैं रीठा-शिकाकाई और आंवला शैम्पू की। ये तीनों आयुर्वेदिक औषधियां बालों के लिए रामबाण मानी जाती हैं। रीठा बालों को साफ करता है, शिकाकाई झड़ने से बचाता है और आंवला बालों को पोषण देता है। इन तीनों को रातभर पानी में भिगोकर सुबह उबालें और मसलकर उसका रस निकाल लें। यही नैचुरल शैम्पू है जिसे बालों पर लगाकर 5 मिनट तक मसाज करें और फिर धो लें।

एलोवेरा और नीम शैम्पू

दूसरा उपाय है एलोवेरा और नीम शैम्पू। एलोवेरा बालों की नमी को बनाए रखता है, जबकि नीम डैंड्रफ और खुजली को दूर करता है। इसके लिए 3 चम्मच एलोवेरा जेल में नीम के पत्तों का पेस्ट मिलाएं और चाहें तो कुछ बूंदें टी ट्री ऑयल भी मिला सकते हैं। इसे बालों की जड़ों में लगाकर 10 मिनट के लिए छोड़ दें और फिर धो लें। बाल तुरंत सॉफ्ट और हेल्दी महसूस होंगे।

मेथी और करी पत्ता शैम्पू

अंत में बात करें मेथी और करी पत्ता शैम्पू की तो यह भी मानसून में बेहद फायदेमंद साबित होता है। मेथी बालों का झड़ना रोकती है और करी पत्ता बालों को समय से पहले सफेद होने से बचाता है। रातभर भिगोई हुई मेथी और करी पत्ता पीसकर पेस्ट बना लें, थोड़ा पानी मिलाकर गाढ़ा पेस्ट बनाएं और बालों में लगाएं। 10 मिनट बाद धोने से बाल घने और चमकदार नजर आएंगे।

Similar Posts