< Back
हेल्थ/लाइफ स्टाइल
फूलों से पाए चमकती त्वचा, गुलाब ही नहीं ये फूल भी देंगे निखार
हेल्थ/लाइफ स्टाइल

Health News: फूलों से पाए चमकती त्वचा, गुलाब ही नहीं ये फूल भी देंगे निखार

Swadesh Editor
|
4 Feb 2025 7:27 PM IST

Health News: चेहरे पर ग्लो लाने के लिए कई सारे फूलों का इस्तेमाल करते हैं। जानें कौन से हैं ये फूल।

Health News: हर उम्र के लोग चाहते हैं कि उसकी स्किन ग्लोइंग और चमकदार दिखे। इसके लिए लोग अलग अलग तरह के प्रोडक्ट का भी इस्तेमाल करते हैं। लेकिन उसके बावजूद भी चेहरे पर भी वो ग्लो नहीं आ पाता जो आना चाहिए। ऐसे में लोग अपने चेहरे पर प्राकृतिक चीजों का इस्तेमाल करते हैं। वैसे कई लोग अपने चेहरे पर गुलाब के फूल का भी इस्तेमाल करते हैं जिससे चेहरे पर निखार आता है। लेकिन बहुत कम लोग ऐसे है जिन्हे पता है कि और बहुत से ऐसे फूल है जिससे उनके चेहरे पर ग्लो आ सकता है। जानें आखिर कौन से ऐसे फूल है जो चेहरे पर ग्लो लाने के लिए फायदेमंद होते हैं।

गेंदे का फूल

गेंदे के फूल में एंटी-बैक्टीरियल गुण होते हैं, जो स्किन को हेल्दी रखने में मदद कर सकते हैं। इसके लिए गेंदे के फूलों को रातभर गर्म पानी में भिगोकर रखें और सुबह मिक्सी में पीस लें। इसमें दही और चंदन पाउडर मिलाकर 10-20 मिनट तक चेहरे पर लगाएं, फिर पानी से धो लें। इससे स्किन में निखार आता है।

चमेली का फूल

चमेली के फूल भी त्वचा को निखारने में मदद कर सकते हैं। इसके लिए 6-8 चमेली के फूलों को पीसकर पेस्ट बनाएं और उसमें गुलाब जल मिलाएं। इसे चेहरे पर 15-20 मिनट तक लगाकर रखें और फिर धो लें। यह त्वचा को प्राकृतिक चमक प्रदान करता है।

गुलाब का फूल

गुलाब का फूल त्वचा के लिए बहुत फायदेमंद होता है। इससे नेचुरल फेस पैक बनाकर लगाया जा सकता है, जो त्वचा को ग्लोइंग और फ्रेश बनाता है। इसे बनाने के लिए गुलाब की पंखुड़ियों का पेस्ट तैयार करें और उसमें शहद और गुलाब जल मिलाएं। इस मिश्रण को चेहरे पर 15-20 मिनट तक लगाकर रखें और फिर गुनगुने पानी से धो लें।

Similar Posts