< Back
हेल्थ/लाइफ स्टाइल
बार- बार बुखार आना गंभीर बिमारी का हो सकता है संकेत, जानें इसके बारे में
हेल्थ/लाइफ स्टाइल

Health News: बार- बार बुखार आना गंभीर बिमारी का हो सकता है संकेत, जानें इसके बारे में

Swadesh Editor
|
2 March 2025 10:44 PM IST

Health News: अगर आपको बार बार बुखार आ रहा है तो आप किसी गंभीर बीमारी से भी पीड़ित हो सकते हैं l जानें पूरी डिटेल्स l

Health News: अगर आपको बार-बार बुखार हो रहा है और कुछ दिनों के लिए ठीक होने के बाद फिर से आ जाता है, तो इसे नजरअंदाज करना भारी पड़ सकता है। यह सिर्फ मौसम में बदलाव का असर नहीं, बल्कि किसी गंभीर बीमारी का संकेत भी हो सकता है। आमतौर पर, बुखार शरीर की प्रतिरक्षा प्रणाली द्वारा संक्रमण से लड़ने का संकेत होता है, लेकिन जब यह बार-बार लौटता है, तो यह किसी बड़े स्वास्थ्य जोखिम की ओर इशारा कर सकता है।

वायरल इंफेक्शन

वायरस या बैक्टीरिया के शरीर में प्रवेश करने पर इम्यून सिस्टम उसे नष्ट करने के लिए शरीर का तापमान बढ़ा देता है, जिससे बुखार आता है। कई बार संक्रमण पूरी तरह खत्म नहीं हो पाता, जिससे बुखार बार-बार आ सकता है। यदि इसके साथ सर्दी, खांसी, सिरदर्द और बदन दर्द भी हो रहा है, तो यह किसी वायरल या बैक्टीरियल संक्रमण का संकेत हो सकता है।

मलेरिया और डेंगू

बरसात के मौसम में मच्छरों से फैलने वाली बीमारियां, जैसे मलेरिया और डेंगू, बार-बार बुखार आने का एक बड़ा कारण हो सकती हैं। मलेरिया में तेज ठंड के साथ बुखार आता है और फिर पसीने के साथ उतर जाता है। वहीं, डेंगू में तेज बुखार के साथ जोड़ों में दर्द, बदन दर्द और कमजोरी महसूस होती है। अगर बुखार एक हफ्ते से ज्यादा बना हुआ है, तो तुरंत डॉक्टर से जांच करवानी चाहिए।

टायफॉइड

लंबे समय तक हल्का या तेज बुखार बना रहना, पेट दर्द, भूख न लगना और कमजोरी टायफॉइड के लक्षण हो सकते हैं। दूषित पानी और भोजन से फैलने वाला यह संक्रमण बिना सही इलाज के गंभीर रूप ले सकता है। अगर बुखार लगातार बना हुआ है, तो टायफॉइड का टेस्ट करवाना जरूरी है।

टीबी

अगर हर शाम हल्का बुखार आता है और लंबे समय तक बना रहता है, तो यह टीबी का संकेत हो सकता है। टीबी में लगातार खांसी, वजन कम होना और रात में अधिक पसीना आना भी लक्षणों में शामिल हैं। यदि ऐसे लक्षण नजर आ रहे हैं, तो तुरंत डॉक्टर से संपर्क करें।

Similar Posts