< Back
हेल्थ/लाइफ स्टाइल
कैंसर के पहले लक्षण दिखते हैं आपकी स्किन पर, नजरअंदाज न करें
हेल्थ/लाइफ स्टाइल

Cancer News: कैंसर के पहले लक्षण दिखते हैं आपकी स्किन पर, नजरअंदाज न करें

Swadesh Editor
|
18 May 2025 11:12 PM IST

Cancer News: कैंसर होने पर आपकी स्किन पर कई तरह के लक्षण दिखाई देते हैं।

Cancer News: कैंसर एक ऐसी बिमारी है जिससे हर किसी को घबराहट होती है। कैंसर शरीर के किसी भी हिस्से में अपने आप होने लगता है। इसका पता भी हमें तब ही लग पता है जब ये लास्ट स्टेज में पहुंचने वाला होता है। लेकिन एक बात यह भी है कि जब शरीर के किसी हिस्से में कैंसर होता है तो उसके लक्षण त्वचा पर दिखने लगते हैं। डॉक्टरों का कहना है कि अगर समय रहते त्वचा पर दिखने वाले बदलावों को पहचाना जाए, तो कैंसर को शुरुआती चरण में ही पकड़ना संभव है।

क्या होते हैं इसके लक्षण

कैंसर होने पर उसके लक्षण शरीर पर दिखने लगते हैं। जैसे त्वचा का अचानक सूख जाना, बेजान लगना, उस पर छोटे-छोटे लाल या भूरे रंग के दाने उभरना, या फिर त्वचा का रंग बदलना कुछ ऐसे संकेत हैं, जो कैंसर की ओर इशारा कर सकते हैं। अगर शरीर में पीलिया के लक्षण जैसे आंखों और त्वचा का पीला पड़ना भी नजर आए, तो इसे हल्के में बिल्कुल न लें। कभी-कभी फफोले पड़ना या लंबे समय तक ठीक न होने वाले चकत्ते भी त्वचा कैंसर का संकेत हो सकते हैं। कई बार ऐसा होता है कि लोग इन लक्षणों को मौसम, एलर्जी या स्किन इंफेक्शन समझकर क्रीम या घरेलू उपायों से ठीक करने की कोशिश करते हैं। इससे लक्षण तो दब जाते हैं, लेकिन बीमारी शरीर के अंदर बढ़ती रहती है। जब कैंसर आगे की स्टेज में पहुंचता है, तब जाकर गंभीर लक्षण सामने आते हैं और तब इलाज भी मुश्किल हो सकता है।

अगर आपको त्वचा पर ऐसे लक्षणों के साथ थकान महसूस हो, भूख कम लगने लगे, वजन घटने लगे या बुखार रहने लगे, तो तुरंत डॉक्टर से जांच करवाना जरूरी है। डॉक्टर ब्लड टेस्ट, बायोप्सी या स्कैन जैसे कुछ टेस्ट करवाने की सलाह दे सकते हैं।

Similar Posts