< Back
हेल्थ/लाइफ स्टाइल
कब्ज और गैस को न करें नजरअंदाज, बन सकती हैं कैंसर जैसी गंभीर बीमारी की वजह
हेल्थ/लाइफ स्टाइल

Health News: कब्ज और गैस को न करें नजरअंदाज, बन सकती हैं कैंसर जैसी गंभीर बीमारी की वजह

Swadesh Editor
|
28 Jun 2025 8:30 PM IST

Health News: कुछ लोग कब्ज और गैस की बिमारी से परेशान रहते हैं जिसके लिए बहुत सावधानी रखने की आवश्यकता होती है।

Health News: जब भी कैंसर की बात होती है तो सबसे पहले जहन में तंबाकू और शराब का नाम आता है। लेकिन क्या आप जानते हैं कि पेट की बार-बार गैस बनना, लंबे समय तक कब्ज रहना और अपच जैसी आम दिखने वाली समस्याएं भी कैंसर का कारण बन सकती हैं ये सुनने में भले ही साधारण लगे। लेकिन लगातार बनी रहने वाली पेट की समस्याएं शरीर के भीतर गंभीर बदलावों का संकेत हो सकती हैं। दरअसल जब आंतें समय पर साफ नहीं होतीं और कब्ज की समस्या बनी रहती है तो शरीर के टॉक्सिन्स यानी विषैले तत्व बाहर नहीं निकल पाते। ये गंदगी आंतों की दीवारों पर जमा होकर कोशिकाओं को नुकसान पहुंचाने लगती है। यही कारण है कि डॉक्टर और शोधकर्ता इसे बड़ी आंत के कैंसर से जोड़कर देखते हैं।

क्या दिखते है लक्षण

देखा जाता है कि पेट में अक्सर गैस बनना, फुलाव रहना, डकार आना या बार-बार पेट भारी लगना, ये सब सिर्फ पाचन गड़बड़ी नहीं, बल्कि शरीर के भीतर कुछ बड़ा चल रहा है। इसका भी इशारा हो सकते हैं। ये समस्या लंबे समय तक बनी रहे तो कैंसर जैसे रोग की शुरुआत मानी जा सकती है। अब सवाल उठता है कि पेट में गैस इतनी क्यों बनती है? इसका सीधा जवाब है हमारी बदलती लाइफस्टाइल और खानपान। ज्यादा तली-भुनी चीजें, बार-बार चाय-कॉफी पीना, प्रोसेस्ड फूड खाना और अनियमित दिनचर्या पेट के पाचन एंजाइम को कमजोर कर देती है। इससे एसिड बनना शुरू हो जाता है और धीरे-धीरे यह गंभीर बीमारियों की शक्ल ले लेता है।

खाने पीने का रखें ध्यान

विशेषज्ञ बताते हैं कि कोलन कैंसर की शुरुआती लक्षणों को हम अक्सर मामूली मानकर नजरअंदाज कर देते हैं। जैसे हफ्तों तक कब्ज रहना, पेट में लगातार भारीपन, मल त्याग में दिक्कत, भूख न लगना या हर वक्त थकान महसूस करना। ये सब संकेत हो सकते हैं कि आपके शरीर में कुछ ठीक नहीं चल रहा। बचाव के लिए जरूरी है कि पेट से जुड़ी छोटी-छोटी परेशानियों को भी गंभीरता से लिया जाए। फाइबर से भरपूर खाना खाएं, खूब पानी पिएं, लंबे वक्त तक भूखे न रहें और सबसे जरूरी, अगर लक्षण लंबे समय तक बने रहें तो बिना देर किए डॉक्टर से संपर्क करें।

Similar Posts