< Back
देश
सोनीपत में बीजेपी नेता की गोली मारकर हत्या, जमीनी विवाद से जुड़ा मामला
देश

Haryana News: सोनीपत में बीजेपी नेता की गोली मारकर हत्या, जमीनी विवाद से जुड़ा मामला

Deeksha Mehra
|
15 March 2025 9:32 AM IST

BJP leader Surendra Jawahra Shot Dead : सोनीपत। हरियाणा के सोनीपत जिले में एक बीजेपी नेता की गोली मारकर हत्या कर दी गई है। जानकारी के अनुसार, हत्या जमीनी विवाद के कारण हुई है। घटना शुक्रवार रात को गांव जवाहरा में घटी, जब मृतक की पहचान मुंडलाना मंडल अध्यक्ष सुरेंद्र जवाहरा के रूप में हुई। हत्या के समय, बीजेपी नेता अपनी दुकान पर बैठे थे, तभी आरोपी ने गोली मार दी।

बताया जाता है कि बीजेपी नेता ने आरोपी के बुआ की जमीन खरीदी थी, जिससे दोनों के बीच लंबे समय से विवाद चल रहा था। हाल ही में आरोपी ने बीजेपी नेता को चेतावनी दी थी कि वह जमीन पर कदम न रखें। इसको लेकर बीजेपी नेता की कई बार आरोपी से कहासुनी भी हुई थी।

शुक्रवार रात, बीजेपी नेता जब अपनी जमीन पर बुवाई करने के लिए पहुंचे, तो वहां आरोपी से उनका विवाद हुआ। इसके बाद, बीजेपी नेता वहां से वापस अपने शॉप पर चले आए, जहां आरोपी ने उनका पीछा किया और दुकान पर पहुंचकर उन्हें गोली मार दी। घटना सीसीटीवी में कैद हो गई है, जो पुलिस के हाथ लगी है।

पुलिस ने मृतक का शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और मामले की जांच शुरू कर दी है। इस घटना से इलाके में तनाव का माहौल है। फिलहाल पुलिस आरोपी की तलाश में जुटी हुई है।



Similar Posts