< Back
IPL 2025
GT vs LSG Highlights

GT vs LSG Highlights

IPL 2025

GT vs LSG Highlights: नरेंद्र मोदी स्टेडियम में लखनऊ ने गुजरात टाइटंस को 33 रनों से हराया, दो अंक हासिल करने से चूकी टीम

Rashmi Dubey
|
22 May 2025 11:58 PM IST

Gujrat Titans vs Lucknow Super Giants Match : लखनऊ सुपर जायंट्स ने गुजरात टाइटंस को 33 रनों से मात दी। पहले बल्लेबाजी करते हुए लखनऊ ने 235 रनों का मजबूत स्कोर बनाया, जिसके जवाब में गुजरात ने आखिरी ओवर तक संघर्ष किया लेकिन 202 रन ही बना सकी। लखनऊ की जीत में मिशेल मार्श का शानदार शतक अहम रहा। वहीं गुजरात के छह में से चार बल्लेबाजों ने 30 से ज्यादा रन बनाए।

शुभमन-सुदर्शन ने दी अच्छी शुरुआत

236 रन के लक्ष्य का पीछा करने उतरी गुजरात टाइटंस को शुरुआत तो अच्छी मिली, लेकिन उसे बड़े स्कोर में तब्दील नहीं किया जा सका। शुभमन गिल और साई सुदर्शन ने पहले विकेट के लिए 46 रन जोड़े। मगर पांचवें ओवर में साई सुदर्शन 21 रन बनाकर पवेलियन लौट गए। इसके बाद शुभमन गिल ने जोस बटलर के साथ 39 रन की साझेदारी की। बटलर ने 33 रन बनाए, लेकिन वो भी जल्द ही आउट हो गए। गिल भी ज्यादा देर नहीं टिक सके और 20 गेंदों में 35 रन बनाकर चलते बने। इस तरह गुजरात के तीन अहम विकेट 96 रन पर गिर गए।

रदरफोर्ड-शाहरुख की साझेदारी से लौटी उम्मीद

गुजरात टाइटंस के लिए शेरफान रदरफोर्ड और शाहरुख खान की बीच 86 रनों की साझेदारी ने टीम को जीत की ओर मजबूती से बढ़ाया।इस दौरान मैच गुजरात की पकड़ में लग रहा था, लेकिन जैसे ही रदरफोर्ड 38 रन बनाकर आउट हुए, पूरी तस्वीर बदल गई। उस समय टीम को 23 गेंदों में सिर्फ 54 रनों की जरूरत थी। इसके बाद जल्दी-जल्दी विकेट गिरने लगे। गुजरात ने 3 विकेट पर 182 रन बनाए थे, लेकिन अगले 6 विकेट सिर्फ 20 रन के अंदर गिर गए और टीम ने अपनी मजबूत स्थिति खो दी।

LSG गेंदबाजों ने संभाली कमान

235 रन के विशाल लक्ष्य का बचाव करते हुए लखनऊ सुपर जायंट्स के गेंदबाजों ने मिचेल मार्श और निकोलस पूरन की दमदार पारियों को व्यर्थ नहीं जाने दिया। विलियम ओ'रूर्के ने सबसे ज्यादा 3 विकेट झटके। वहीं आवेश खान ने 2 अहम विकेट निकाले। आयुष बदोनी ने भी 2 विकेट लेकर चौंकाया। आकाश सिंह और शहबाज अहमद को एक-एक सफलता मिली। खास बात ये रही कि डेथ ओवर्स में लखनऊ के गेंदबाजों ने बेहद कसी हुई गेंदबाजी की और गुजरात की बल्लेबाजी की रीढ़ तोड़ दी।

Similar Posts