< Back
मध्यप्रदेश
Ladli Behna Yojana

Ladli Behna Yojana

मध्यप्रदेश

Ladli Behna Yojana: महिलाओं के लिए खुशखबरी...आज आएगी लाड़ली बहना योजना की राशि, खाते में ट्रांसफर होंगे 1250 रुपए

Deeksha Mehra
|
11 Dec 2024 8:35 AM IST

Ladli Behna Yojana : भोपाल। मुख्यमंत्री लाड़ली बहना योजना की 1.29 करोड़ लाभार्थी बहनों के लिए बड़ी खबर है। योजना की 19वीं किस्त 11 दिसंबर को मुख्यमंत्री जन-कल्याण पर्व की शुरूआत के साथ ट्रांसफर की जाएगी। इससे पहले नवंबर महीने की किस्त 9 नवंबर को लाड़ली बहनों के खातों में ट्रांसफर की गई थी। मुख्यमंत्री जन कल्याण अभियान के शुभारंभ में 11 दिसम्बर को योजना के 1.29 करोड़ हितग्राही बहनों को 19वीं किश्त के रूपये 1572.75 करोड़ रूपये खातों में भेजे जायेंगे।

लाड़ली बहना योजना मध्य प्रदेश सरकार की महिलाओं के लिए एक बड़ी योजना है, जो पिछली शिवराज सरकार द्वारा मई 2023 में शुरू की गई थी। इस योजना के तहत महिलाओं को आर्थिक सहायता दी जाती है।

शुरू में 1000 रुपये की राशि दी जाती थी, लेकिन अब यह बढ़ाकर 1250 रुपये प्रति माह कर दी गई है, जिससे महिलाओं को सालाना 15,000 रुपये मिलते हैं। अब तक 18 किस्तें जारी की जा चुकी हैं और 19वीं किस्त आज जारी की जाएगी।

नए साल में बढ़ेंगी राशि ?

नए साल के बजट 2025 के दौरान चर्चा हो रही है कि मध्य प्रदेश की मोहन सरकार लाड़ली बहना योजना की राशि में इजाफा कर सकती है। यह कयास हाल ही में बुधनी और विजयपुर विधानसभा सीट पर हुए उपचुनाव के दौरान मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव के बयान से लगाए जा रहे हैं, जिसमें उन्होंने कहा था कि योजना की शुरुआत में महिलाओं को 1000 रुपये दिए गए थे, बाद में इसे बढ़ाकर 1250 रुपये कर दिया गया, और आगे इसे और बढ़ाया जाएगा।

सरकार 1,250 रुपये की मासिक सहायता राशि को बढ़ाकर 3000 रुपये से 5000 रुपये तक करने की योजना बना रही है। सीएम के इस बयान के बाद यह कयास लगाए जा रहे है कि, नए साल में राशि में और वृद्धि की जाएगी।

मई 2023 में शुरू हुई थी लाड़ली बहना योजना

लाड़ली बहना योजना मई 2023 में शिवराज सिंह चौहान सरकार द्वारा शुरू की गई थी। इस योजना के तहत 21 से 60 वर्ष तक की विवाहित महिलाओं को शुरुआत में 1000 रुपये प्रति माह दिए जाने का निर्णय लिया गया था। पहली किस्त 10 जून 2023 को जारी की गई थी। इसके बाद रक्षाबंधन 2023 के अवसर पर राशि को बढ़ाकर 1250 रुपये कर दिया गया। अब इस योजना के तहत महिलाओं को प्रति माह 1250 रुपये मिलते हैं यानी सालाना 15 हजार रुपये।

लाड़ली बहना योजना के तहत जून 2023 से नवंबर 2024 तक महिलाओं को कुल 18 किस्तों का लाभ मिल चुका है। इसके अलावा अगस्त 2023 और अगस्त 2024 में लाभार्थी महिलाओं को 250 रुपये की विशेष आर्थिक सहायता भी दी गई है।


Similar Posts