< Back
खेल
दादरी की रचना ने रचा इतिहास

दादरी की रचना ने रचा इतिहास

खेल

गोल्डन गर्ल रचना का दादरी में भव्य स्वागत: चीन की पहलवान को हराकर वर्ल्ड चैंपियनशिप में रचा इतिहास

Rashmi Dubey
|
3 Aug 2025 8:43 PM IST

Charkhi Dadri Rachana parmar wins gold medal : वर्ल्ड रेसलिंग चैंपियनशिप में गोल्ड मेडल जीतकर लौटी दादरी की पहलवान रचना परमार का रविवार को गांव बौंद खुर्द में गर्मजोशी से स्वागत किया गया। गांव पहुंचते ही ग्रामीणों ने फूल मालाओं से लादकर रचना का सम्मान किया और जीत की बधाई दी।

चीन की पहलवान को दी पटखनी

हाल ही में ग्रीस में आयोजित वर्ल्ड रेसलिंग चैंपियनशिप में चरखी दादरी के गांव बौंद खुर्द की बेटी रचना परमार ने भारत का सिर गर्व से ऊंचा कर दिया। अंडर-17 आयु वर्ग के 43 किलोग्राम भार वर्ग में खेलते हुए रचना ने शानदार प्रदर्शन किया और फाइनल मुकाबले में चीन की पहलवान को 3-0 से पराजित कर गोल्ड मेडल अपने नाम किया। रचना की इस ऐतिहासिक जीत से न केवल उनके परिवार, बल्कि पूरे क्षेत्र में जश्न का माहौल है।

विजयी रचना के स्वागत में उमड़ा जनसैलाब

रविवार शाम जैसे ही रचना परमार अपने गांव बौंद खुर्द पहुंचीं, ग्रामीणों ने उन्हें कंधों पर उठा लिया। खेरड़ी मोड़ से गांव तक भव्य विजयी जुलूस निकाला गया, जिसमें ढोल-नगाड़ों की गूंज और जयकारों की गूंज हर ओर सुनाई दी। लोगों ने रचना को फूलों और नोटों की मालाएं पहनाकर सम्मानित किया। गांववालों ने न सिर्फ जीत की बधाई दी, बल्कि उसके उज्ज्वल भविष्य की कामना करते हुए गर्व से आंखें नम कर लीं।

Similar Posts