< Back
Top Story
Glacier Broke in Chamoli

Glacier Broke in Chamoli 

Top Story

उत्तराखंड: चमोली में ग्लेशियर टूटा, 40 से ज्यादा मजदूर दबे होने की सूचना

Deeksha Mehra
|
28 Feb 2025 1:36 PM IST

Glacier Broke in Chamoli : चमोली। उत्तराखंड के चमोली में भारी बर्फबारी से माणा गांव के पास ग्लेशियर टूट गया है। जानकारी के अनुसार माणा गांव के ऊपर आए इस एवलांच में 40 से ज्यादा मजदूरों के दबे होने की सूचना है। बताया जा रहा है कि, अब तक 10 मजदूरों को सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया है। मौके पर राहत कार्य जारी है। SDRF, NDRF, जिला प्रशासन, आईटीबीपी और बीआरओ की टीमें मौके पर मौजूद हैं।

अधिकारियों ने शुक्रवार को यह जानकारी देते हुए बताया कि, यह घटना राज्य में माणा को घस्तोली से जोड़ने वाले राष्ट्रीय राजमार्ग पर हुई। 40 मजदूर बर्फ के नीचे फंस गए। बचाव अभियान के लिए प्रशासन और सीमा सड़क संगठन की टीमें मौके पर पहुंच गईं। मजदूरों को सड़क निर्माण के लिए एक निजी ठेकेदार ने काम पर रखा था। रिपोर्ट्स के मुताबिक कुल 57 मजदूर इस दूटे ग्लेशियर के मलबे में फंसे हुए थे, जिसमें से 10 मजदूरों को सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया है।

जानकारी के अनुसार, हादसे के वक्त घटनास्थल पर बड़ी तादाद में प्राइवेट ठेकेदार के मजदूर काम कर रहे थे। सभी BRO के कांट्रेक्ट में काम कर रहे ठेकेदार के मजदूर थे। एवलांच आने पर सभी इधर-उधर भागने लगे। बता दें कि पिछले दो दिनों से पहाड़ों में मौसम काफी खराब है। उत्तराखंड के साथ-साथ हिमाचल प्रदेश के भी कई इलाकों में भारी बारिश हो रही है। कहीं, नदियां उफान पर हैं तो कहीं नालों में गाड़ियां बह रही हैं।

सीएम धामी ने जताया दुःख

उत्तराखंड के चमोली जिले में माणा गांव के पास ग्लेशियर टूटने से 57 मजदूर मलबे में दब गए। पहले दस मजदूरों को सुरक्षित किया गया इसके बाद छह मजदूर बहार निकाले गए है, इस तरह अब तक 16 मजदूरों को सुरक्षित निकाल लिया गया, बाकी की तलाश जारी है। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह ने घटना पर दुख जताया और रेस्क्यू ऑपरेशन की निगरानी की जा रही है। हमारा पूरा प्रयास, सभी मजदूरों को सुरक्षित निकाल लिया जाये।

Similar Posts