< Back
छत्तीसगढ़
बिलासपुर में युवती की संदिग्ध अवस्था में मौत, नाले में तैर रही थी लाश, पुलिस को हत्या की आशंका
छत्तीसगढ़

Crime News: बिलासपुर में युवती की संदिग्ध अवस्था में मौत, नाले में तैर रही थी लाश, पुलिस को हत्या की आशंका

Deeksha Mehra
|
1 Jan 2025 2:38 PM IST

Chhattisgarh Crime News : बिलासपुर। छत्तीसगढ़ में जुर्म की घटनाएं कम होने का नाम नहीं ले रही है। नए साल की पहली सुबह नाले में युवती के शव मिलने से सनसनी फ़ैल गई है। यह पूरा मामला बिलासपुर रोड रावाभांठा का है। पुलिस शव की शिनाख्त करने की कोशिश कर रही है। फिलहाल इस मामले में पुलिस हत्या करने की आशंका जताई है।

प्रारंभिक जानकारी के अनुसार, बिलासपुर रोड रावाभांठा में सड़क किनारे बनी नाली में एक अज्ञात युवती की लाश मिली। पुलिस के अनुसार युवती की उम्र लगभग 18-19 तक होगी। युवती की पहचान नहीं हो पाई है। पुलिस और FSL की टीमें मौके पर मौजूद है। यह पूरा मामला खमतराई थाना इलाके का बताया जा रहा है।

घटनास्थल पर मौजूद पुलिस ने बतया कि, यह मामला प्रारंभिक दृष्टया हत्या का लग रहा है। फिलहाल बॉडी के पीएम के बाद ही स्थिति क्लियर होगी। आसपास के थानों को घटना के बारे में इन्फॉर्म कर दिया है। युवती की फोटो भेज दी है। सबसे पहले गुमशुदगी की रिपोर्ट्स में चेक किया जा रहा है। इसके बाद कार्रवाई को आगे बढ़ाया जायेगा।

मंगलवार को रायपुर में हुआ था डबल मर्डर

बता दें कि, इससे पहले 31 दिसंबर को रायपुर में दो हत्या का मामला सामने आया था। रायपुर के गोराभांटा इलाके में दो युवकों की चाकू गोदकर हत्या कर दी गई। पुलिस ने इस मामले में पांच से छह लोगों को गिरफ्तार कर लिया। फिलहाल मामले की तफ्तीश की जा रही। यह पूरा मामला डीडी नगर थाना क्षेत्र का बताया जा रहा है। मृतकों की पहचान कृष्णा यादव और सचिन बडोले के रूप में की गई है।

पूरी खबर पढ़नें के लिए लिंक पर क्लिक करें

Similar Posts