< Back
छत्तीसगढ़
गरियाबंद पुलिस ने नक्सलियों के ठिकानों को किया ध्वस्त, 8 लाख नकद के साथ विस्फोटक सामग्री बरामद
छत्तीसगढ़

CG NEWS: गरियाबंद पुलिस ने नक्सलियों के ठिकानों को किया ध्वस्त, 8 लाख नकद के साथ विस्फोटक सामग्री बरामद

Deeksha Mehra
|
22 March 2025 12:02 PM IST

गरियाबंद। छत्तीसगढ़ के गरियाबंद में पुलिस बड़ी सफलता मिली है। यहां गरियाबंद पुलिस, एसटीएफ और सीआरपीएफ की टीम ने संयुक्त अभियान चलाकर नक्सलियों के ठिकानों को ध्वस्त किया है। जानकारी के मुताबिक, इस डंप से आठ लाख रुपए नकद बरामद हुए हैं। पुलिस ने बताया कि, नकदी के अलावा कई विष्फोटक सामाग्री और नक्सली साहित्य भी मिला है।

एसपी निखिल राखेचा ने इस पूरे मामले की जानकारी देते हुए बताया कि, नक्सलियों के सप्लाई सिस्टम और सपोर्ट सिस्टम को तोड़ने में गरियाबंद पुलिस को अच्छी सफलता मिली है। एक संयुक्त ऑपरेशन में गरियाबंद पुलिस, एसटीएफ, कोबरा और सीआरपीएफ की टीमें शामिल थीं, और उन्होंने नक्सली डंप को बरामद करने में सफलता हासिल की। ​​

उन्होंने आगे मीडिया को बताया कि, इसमें से 8 लाख रुपये नकद, कई विस्फोटक सामग्री और नक्सली साहित्य बरामद किया गया है। इसमें एक एफआईआर दर्ज की गई है, और इन 8 लाख रुपयों के स्रोत की भी जांच की जाएगी, जिनसे नक्सलियों ने यह पैसा इकट्ठा किया है।

इसमें शामिल सभी लोगों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। हम लगातार कोशिश कर रहे हैं कि जो भी माओवादी आत्मसमर्पण करना चाहते हैं, उन्हें सरकारी नीतियों का लाभ दिया जाए।

गौरतलब है कि, छत्तीसगढ़ में कांकेर और बीजापुर में हुई नक्सली मुठभेड़ में अब तक 30 नक्सली मारे गए है जबकि इस मुठभेड़ में एक जवान भी शहीद हुआ है। जवानों ने बताया कि, अब तक बीस नक्सलियों के शव बरामद कर लिए गए हैं।

फिलहाल मुठभेड़ वाली जगहों पर जवानों की टुकड़ियों द्वारा सर्चिंग की जा रही है। जवानों ने आशंका जताई है कि, साथी नक्सली मुठभेड़ में घायल नक्सलियों को अपने साथ ले गए हो। फिलहाल कुछ भी कहना मुश्किल है। पूरा एरिया सर्च करने के बाद कुछ स्पष्ट हो पायेगा।


Similar Posts