< Back
छत्तीसगढ़
बीजेपी जिला महामंत्री की नेम प्लेट लगाकर हो रही गांजा तस्करी

बीजेपी जिला महामंत्री की नेम प्लेट लगाकर हो रही गांजा तस्करी

छत्तीसगढ़

CG Ganja Smuggling: बीजेपी जिला महामंत्री की नेम प्लेट लगाकर हो रही गांजा तस्करी, 5 तस्कर गिरफ्तार

Deeksha Mehra
|
17 Jan 2025 4:23 PM IST

Five Ganja Smugglers Arrested in Chhattisgarh : छत्तीसगढ़। राज्य में गांजा तस्करी करने के लिए अपराधी नए-नए तरीके अपना रहे है। गौरेला-पेंड्रा-मरवाही में भाजपा जिला महामंत्री का नेम प्लेट लगी कार में गांजा तस्करी की जा रही थी। पुलिस ने कार के अंतर्राज्यीय गिरोह के पांच सदस्य को गिरफ्तार किया है। जिनके कब्जे से 7 लाख से अधिक का गांजा जब्त किया गया है।

अब तक मिली जानकारी के अनुसार, गिरफ्तार किये गए तस्कर उड़ीसा से दो कार में भरकर गांजा लेकर आ रहे थे। तस्करी में पुलिस से बचने के लिए वाहन में भाजपा जिला महामंत्री का नेम प्लेट लगाया गया था। मुखबिर की सूचना पर ANTF कार्रवाई करते हुए खोडरी जोबाटोला के जंगल में नाकेबंदी की थी। इस दौरान सभी आरोपियों को मादक पदार्थ और वाहन समेत पकड़ा गया।

पुलिस द्वारा पूछताछ में आरोपियों ने बताया कि, इसे अनूपपुर जिले के तस्करों के माध्यम से तस्करी किया जा रहा था। तस्करी का मुख्य स्रोत उड़ीसा का व्यापारी है, जिसका नाम जांच में सामने आया है। पुलिस अधीक्षक भावना गुप्ता ने कहा कि यह सफलता हमारी टीम के सतर्क प्रयासों और जनता के सहयोग का परिणाम है। अनूपपुर जिले के तस्करों की पहचान कर उन्हें गिरफ्तार किया गया है।

पुलिस ने बताया कि, 73 किलोग्राम गांजा जब्त किया गया है। इसकी बाजार में कीमत लगभग 7,35,000 रुपए है। 2 चार पहिया वाहन (मारुति ब्रेज़ा और स्विफ्ट डिज़ायर) जब्त की गई है, जो लगभग कीमत 14,00,000 रूपये की है और पांच मोबाइल फोन जब्त किये गए है। 2168840 रुपए के सामान की जब्ती की गई है।

पुलिस ने बताया कि, आरोपियों के खिलाफ धारा 20 बी और 29 एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज कर आरोपियों को गिरफ्तार कर रिमांड पर भेजा जा रहा है और अन्य सहयोगियों की जांच की जा रही है।

Similar Posts