< Back
छत्तीसगढ़
आत्मानंद स्कूल के स्टूडेंट्स को बेचने का था प्लान, पुलिस ने धर-दबोचा
छत्तीसगढ़

रायपुर में राजस्थान-MP के गांजा तस्कर सक्रिय: आत्मानंद स्कूल के स्टूडेंट्स को बेचने का था प्लान, पुलिस ने धर-दबोचा

Deeksha Mehra
|
13 April 2025 10:16 AM IST

Rajasthan-MP Ganja Smugglers Arrested in Raipur : छत्तीसगढ़। रायपुर में मध्य प्रदेश और राजस्थान के गांजा तस्कर सक्रिय है। ये गांजा तस्कर स्कूल के बच्चों को अपना टारगेट बना रहे है। नशीले पदार्थों के खिलाफ तेज कार्रवाई करते हुए रायपुर पुलिस ने दो तस्करों को आत्मानंद स्कूल के पास से दबोचा है। पुलिस ने बताया कि, ये दोनों वहां गांजे का ग्राहक तलाश रहे थे।

रायपुर पुलिस ने नशीले पदार्थों के खिलाफ अपनी कार्रवाई को तेज करते हुए दो युवकों को गांजा के साथ धर दबोचा है। ये दोनों व्यक्ति राजस्थान और मध्य प्रदेश से हैं और इन्हें आत्मानंद सरकारी स्कूल के आसपास से पकड़ा गया। जानकारी के मुताबिक, ये युवक वहां गांजा बेचने के लिए खरीदारों की तलाश कर रहे थे। पुलिस को इसकी सूचना मिलते ही त्वरित कार्रवाई की गई और दोनों को हिरासत में ले लिया गया। यह घटना गंज थाना क्षेत्र के अंतर्गत हुई है।

क्राइम ब्रांच को एक गुप्त सूचना मिली थी कि गंज थाना क्षेत्र के नहरपारा इलाके में आत्मानंद स्कूल के पास दो संदिग्ध लोग देखे गए हैं, जो गांजा लेकर ग्राहकों की तलाश में हैं। पुलिस ने तुरंत एक टीम तैयार की और मौके पर पहुंचकर आरोपियों को चारों तरफ से घेर लिया। इसके बाद उनकी तलाशी ली गई।

तलाशी के दौरान पुलिस को उनके बैग में गांजा मिला, जिसे उन्होंने छिपा रखा था। पूछताछ में इन युवकों ने अपने नाम आकाश कुशवाहा और निलेश मालवीय बताए। ये दोनों क्रमशः राजस्थान और मध्य प्रदेश के निवासी हैं। पकड़े जाने के बाद उन्होंने पुलिस को गुमराह करने की कोशिश की, लेकिन पुलिस ने उन्हें नारकोटिक्स एक्ट के तहत गिरफ्तार कर लिया।


Similar Posts