< Back
मध्यप्रदेश
Gadar 2 फेम एक्टर उत्कर्ष शर्मा पहुंचे उज्जैन, बाबा महाकाल की भस्म आरती में हुए शामिल
मध्यप्रदेश

Ujjain: Gadar 2 फेम एक्टर उत्कर्ष शर्मा पहुंचे उज्जैन, बाबा महाकाल की भस्म आरती में हुए शामिल

Deeksha Mehra
|
18 Dec 2024 9:10 AM IST

Actor Utkarsh Sharma in Mahakal Temple : उज्जैन। मध्य प्रदेश के उज्जैन में बाबा महाकाल के दर्शन के लिए गदर 2 के अभिनेता उत्कर्ष शर्मा उज्जैन पहुंचे। इस दौरान वें बुधवार 18 दिसंबर को सुबह बाबा महाकाल की भस्म आरती में शामिल हुए। बाबा महाकाल की भस्म आरती के बाद उन्होंने कहा कि, आरती के बाद मुझे जो अनुभव हुआ है उसे मैं शब्दों में बयां नहीं कर सकता।

अभिनेता उत्कर्ष शर्मा ने कहा कि, विश्व प्रसिद्ध महाकालेश्वर मंदिर की दर्शन व्यवस्था काफी बढ़िया है। बाबा महाकाल की भस्म आरती देखकर मुझे कैसा अनुभव हुआ, यह मैं शब्दों में नहीं बता सकता। मेरा आप सभी से आग्रह है कि आप भी बाबा महाकाल के दर्शन करने आए और यहां आकर बाबा महाकाल की भस्म आरती जरूर देखें।

बाबा महाकाल की भस्म आरती के बाद पं महेश पुजारी, पुरोहित पीयूष चतुर्वेदी व विपुल चतुर्वेदी द्वारा उत्कर्ष शर्मा के माध्यम से बाबा महाकाल का पूजन सम्पन्न करवाया गया। बता दें कि, उत्कर्ष शर्मा एक भारतीय अभिनेता हैं और डायरेक्टर अनिल शर्मा के बेटे हैं।

ग़दर से की फिल्मी करियर की शुरुआत

उत्कर्ष शर्मा ने अपने फिल्मी जीवन की शुरुआत सबसे पहले ग़दर: एक प्रेम कथा में बाल्य कलाकार के रूप में की थी। जिसमें वह सनी देओल और अमीषा पटेल के बेटे के रूप में दिखाए गए थे। इसके बाद में उन्होनें बड़े होने पर जीनियस में काम किया और उसमें मुख्य भूमिका निभाई थी। ग़दर 2 में भी सनी देओल के बेटे के रूप में उन्होंने पर्दे पर मनोरंजन किया।


Similar Posts