< Back
मध्यप्रदेश
MP Fraud Case

MP Fraud Case

मध्यप्रदेश

MP Fraud Case: मेडिकल कॉलेज में एडमिशन दिलाने के नाम पर धोखाधड़ी, 10 लाख लेकर सीट दिलाने का वादा

Deeksha Mehra
|
22 Nov 2024 12:46 PM IST

Medical College Admission Fraud Shahdol : शहडोल। मध्य प्रदेश के शहडोल से मेडिकल कालेज में एडमिशन दिलाने के नाम पर धोखाधड़ी का मामला सामने आया है। यहां आरोपी युवक ने पीड़ित को मनपसंद कॉलेज में एडमिशन दिलाने के नाम दस लाख ठग लिए हैं। इसके बाद धमकाते हुए और पैसे की डिमांड की है। पीड़ित ने इस मामले की शिकायत कोतवाली पुलिस से की। कार्रवाई करते हुए पुलिस आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है।

ये है पूरा मामला

दरअसल, गंगासागर सिंह की बेटे ने साल 2024 में नीट की परीक्षा पास की थी। मनपसंद मेडिकल कॉलेज में एडमिशन के लिए भिलाई के एजेंट अजय पांडेय ने पीड़ित से 10 लाख मांगे थे। गंगासागर ने एडमिशन के लिए एजेंट को 10 लाख रुपए दे दिए थे, लेकिन मेडिकल कॉलेज में एडमिशन नहीं हो सका। इसके बाद छात्र का जोधपुर के कॉलेज में नाम आ गया।

धमकी देते हुए मांगे आठ लाख रुपए

इस पर पीड़ित ने एजेंट अजय से अपने पैसे वापस मांगे तो आरोपी ने पैसे देने से मना कर दिया और कहा कि, पैसे जोधपुर कॉलेज मेंएडमीशन करवाने में खर्च हो गए। इसको लेकर दोनों के बीच विवाद हो गया। विवाद के बाद आरोपी अजय ने अपना मुंह खोलना शुरू किया। आरोपी ने पीड़ित को सोशल मीडिया पर धमकी भरा मैसेज करते हुए और आठ लाख रुपए की मांग की। इस पर पीड़ित गंगासागर सिंह ने नजदीकी थाने में आरोपी के खिलाफ शिकायत दर्ज करवाई।

भिलाई से शहडोल बुलवाकर करवाया गिरफ्तार

पुलिस ने पीड़ित से आरोपी अजय को पैसे देने के बहाने शहडोल बुलाने को कहा। इस पर पीड़ित ने पीड़ित ने एजेंट को बकाया पैसे देने के लिए भिलाई से शहडोल बुलाया। कोतवाली पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया और उसके खिलाफ मामला दर्ज किया है। कोतवाली थाना प्रभारी रावेंद्र तिवारी ने बताया कि आरोपी अजय पांडे पर धोखाधड़ी और अन्य धाराओं में मामला दर्ज कर उसे गिरफ्तार किया है। आरोपी अपना बकाया हुआ पैसा लेने शहडोल आया था। आरोपी से पूछताछ की जा रही है।


Similar Posts