< Back
मध्यप्रदेश
पूर्व गृह मंत्री को जान से मारने की धमकी, रतलाम पुलिस ने आरोपी को दबोचा, जानें पूरा मामला
मध्यप्रदेश

Death Threat: पूर्व गृह मंत्री को जान से मारने की धमकी, रतलाम पुलिस ने आरोपी को दबोचा, जानें पूरा मामला

Deeksha Mehra
|
3 April 2025 1:33 PM IST

Himmat Kothari Death Threat : रतलाम। मध्य प्रदेश के पूर्व गृह मंत्री हिम्मत कोठारी को जान से मारने की धमकी देने वाला आरोपी गिरफ्तार कर लिया है। हिम्मत कोठारी को 2 अप्रैल 2025 की शाम 5:29 बजे उनके फेसबुक पेज और वॉट्सएप नंबर पर एक अज्ञात व्यक्ति ने संदेश भेजा, जिसमें लिखा था, "घर से बाहर नहीं निकले कोठारी जी, जीवन समाप्त कर दिया जाएगा। प्रणाम।" इस धमकी के बाद हिम्मत कोठारी के बेटे संजय कोठारी और उनके निजी सचिव जयेश राठौर ने तुरंत माणक चौक थाना पुलिस को सूचित किया और औपचारिक शिकायत दर्ज कराई।

हिम्मत कोठारी की शिकायत पर पुलिस ने तत्काल आपराधिक प्रकरण दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। पुलिस अधिकारियों का दावा है कि धमकी भेजने वाले को जल्दी ही पकड़ लिया जाएगा। सुपरिंटेंडेंट ऑफ पुलिस (SP) अमित कुमार ने बताया कि FIR दर्ज कर ली गई है और साइबर सेल इस मामले में आरोपी की पहचान और लोकेशन ट्रेस करने में जुट गई है। इस घटना के बाद पुलिस ने मामले को गंभीरता से लेते हुए त्वरित कार्रवाई शुरू की।

मेरी किसी दुश्मनी नहीं ...

हिम्मत कोठारी ने इस घटना पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा, "मुझे धमकी भरा संदेश मिला है, लेकिन ना तो मेरा किसी से कोई विवाद है और ना ही मेरा कोई प्रतिद्वंद्वी है। मैंने इसे पुलिस के हवाले कर दिया है, और वे जांच कर रहे हैं।" कोठारी बीजेपी के वरिष्ठ नेता हैं और अपने कार्यकाल में लोकनिर्माण, वन और गृह मंत्री जैसे महत्वपूर्ण पदों पर रहे हैं। उन्होंने इस घटना को लेकर शांत रहने की अपील की है।

आरोपी की गिरफ्तारी

इस मामले में रतलाम पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए धमकी देने वाले आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी का नाम मनीष सोनी है, जो रतलाम जिले के डोसी गांव का रहने वाला है। मनीष ने 10वीं तक पढ़ाई की है और पुलिस के अनुसार, वह मानसिक रूप से अस्वस्थ भी हो सकता है। साइबर सेल की जांच के बाद उसकी लोकेशन ट्रेस की गई और गिरफ्तारी के बाद उससे पूछताछ जारी है।



Similar Posts