
CM Mohan Yadav Announcement
मध्य प्रदेश: महाकुंभ भदगड़ मामले में MP के पांच श्रद्धालुओं की मौत, सभी को चार लाख मुआवजे की घोषणा
|Five Devotees from MP Died in Maha Kumbh Stampede : भोपाल। प्रयागराज महाकुंभ 2025 में हुई भगदड़ में मध्य प्रदेश के पांच श्रद्धालुओं की दर्दनाक मौत हो गई है। सीएम मोहन यादव ने पांचों श्रद्धालुओं के परिजनों को चार-चार लाख रुपए की आर्थिक सहायता देने की घोषणा की है। बता दें कि, पहले सीएम ने दो लाख रुपए का मुआवजा देने की घोषणा की थी।
सीएम मोहन यादव ने शुक्रवार को अपने आधिकारिक एक्स अकाउंट पर पोस्ट साझा की है। इसमें उन्होंने कहा कि, प्रयागराज महाकुंभ में हुए अत्यंत पीड़ादायक हादसे में मध्यप्रदेश के अब तक पांच श्रद्धालुओं की मृत्यु की पुष्टि हुई है। सभी पांच श्रद्धालुओं की असमय दुखद मृत्यु पर परिजनों को मुख्यमंत्री स्वेच्छानुदान से प्रदान की जाने वाली आर्थिक सहायता राशि ₹2-2 लाख से बढ़ाकर ₹4-4 लाख करने के निर्देश करता हूं। दुःख की इस घड़ी में हमारी सरकार शोकाकुल परिजनों की हरसंभव मदद के लिए प्रतिबद्ध है।
गौरतलब है कि, इससे पहले मध्य प्रदेश के तीन श्रद्धालुओं की मौत की जानकारी सामने आई थी। इसके बाद सीएम मोहन यादव ने मृतकों के परिजनों को दो लाख रुपए की आर्थिक सहायता देने की घोषणा की थी। वहीँ सीएम योगी आदित्यनाथ ने महाकुंभ भगदड़ में जान गंवाने वाले प्रत्येक मृतक के परिजनों को 25-25 लाख रुपये की आर्थिक सहायता देने की घोषणा की है।
इसके अलावा इस मामले की जांच न्यायिक आयोग को सौंप दी गई है। इस संबंध में मुख्य सचिव और डीजीपी खुद एक बार प्रयागराज का दौरा करेंगे और आवश्यकता पड़ने पर उन सभी मुद्दों पर गौर करेंगे।